INDvAUS: सिडनी वनडे में कंगारुओं ने कोहली सेना को हराया

0

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इंडिया ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारुओं ने कोहली सेना को 66 रनों से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के विशाल 374 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी भारत की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 76 गंदों पर 90 रन बनाए तो वहीं शिखर धवन ने 86 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. शिखर धवन और हार्दिक पांड्या ने खराब शुरुआत के बाद भारत की पारी को संभाला लेकिन फिर भी इन दोनों की जोड़ी भारत को कामयाबी तक नहीं पहुँचा पाई. नवदीप सैनी 29 रन और जसप्रीत बुमराह शून्य पर आबाद रहें. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा और जोश हैजलवुड सबसे कामयाब गेंदबाज रहें. एडम जैम्पा ने 4 विकेट और हैजलवुड ने 3 विकेट लिए. 

ऑस्ट्रेलिया की शानदार बल्लेबाजी

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 375 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाज़ एरॉन फ़िंच ने 114 रन और स्टिव स्मिथ ने 105 रन पारी खेली. स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा. उन्होंने 62 गेंदों पर यह शतक जमाया. स्मिथ ने 66 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली. एरॉन फ़िंच का यह वनडे में 17वां शतक था. उन्होंने 124 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 114 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाज़ों के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में छह विकेट की नुक़सान पर 374 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गंदों पर 45 रन की धुआंधार पारी खेली.

कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया का इतिहास

भारत और ऑस्ट्रेलिया में 51 मैच हुए हैं जिसमें भारत को महज 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारत ने अब तक 96 वनडे मैच खेले हैं और उसमें 39 मैचों में जीत हासिल की है. इन जीतों में 1985 में वर्ल्ड सिरीज़ और 2008 में सीबी सिरीज़ की जीत यादगार रही है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार रिकॉर्ड रहा है, हालांकि आईपीएल में वे अपने रंग में नहीं दिखे. लेकिन सिरीज़ के दौरान कोहली से रनों की उम्मीद तो होगी है. आईपीएल 2020 में सबसे ज़्यादा रन बटोर कर ऑरैंज कैप जीतने वाले केएल राहुल पर सबकी नज़रें होगी.

गेंदबाज़ी में भारतीय आक्रमण की कमान निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी के हाथों में होगी. भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौर पर वनडे सिरीज़ में महेंद्र सिंह धोनी ही मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुने गए थे. इस लिहाज़ से धोनी के संन्यास के बाद यह पहली सिरीज़ होगी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *