टीम जो बाइडन तैयार, ये हैं ‘सुपरपॉवर’ के 6 सेनापति

0

 “अमेरिका इज़ बैक. अमेरिका दुनिया की अगुवाई के लिए तैयार है. वो अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेगा.”

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने “अमेरिका इज़ बैक” का आव्हान करते हुए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बाइडन सुपरपॉवर की सत्ता संभालने के लिए तैयार हैं और इसके लिए जिन छह लोगों को उन्होंने चुना है बोल के साथ लंबे समय तक काम करते रहे हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी टीम के छह महत्वपूर्ण लोगों की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका तैयार है.

टीम जो बाइडन के 6 महत्वपूर्ण लोग

  1. एंटनी ब्लिंकेनः विदेश मंत्री
  2. जॉन केरीः जलवायु परिवर्तन पर दूत
  3. एवरिल हैंसः डायरेक्टर, नेशनल इंटेलीजेंस
  4. एलेजांड्रो मेयोरकासः सेक्रेटरी, होमलैंड सिक्योरिटी
  5. जेक सुलिवनः नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर, व्हाइट हाउस
  6. लिंडा थॉमस ग्रीनफील्डः संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत

नई टीम के हिसाब से होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के नए बॉस एलेजांड्रो मेयोरकास होंगे. डोनाल्ड ट्रंप सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया को लेकर सहमत हो गए हैं और सिक्रेट इंटेलीजेंस की टीम उन्हें अब जानकारियां मुहैया करा सकेगी. नेशनल इंटेलीजेंस के डायरेक्टर के पद के लिए एवरिल हैंस का नाम चल रहा है. अगर इस बात की पुष्टि हो गई तो वे इेंटेलीजेंस विभाग को संभालने वाली देश की पहली महिला होंगी.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *