Hyundai की यह Electric कार एक बार चार्जिंग में 520 किमी चलेगी

0

Hyundai ने ग्वांगझू मोटर शो में अपनी Electric कार Mistra को शोकेस किया है. यह मिड साइज सेगमेंट की ​सेडान है और इसे एक्सक्लूसिवली चीन के बाजार के लिए डिजाइन किया गया है. Mistra को आधिकारिक तौर पर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.

चीन में इस वक्त 2020 ग्वांगझू मोटर शो चल रहा है. यह ईवेंट 29 नवंबर तक जारी रहेगा. मोटर शो में दुनिया की विभिन्न कार कंपनियां आकर अपने मॉडल शोकेस कर रही हैं. इनमें हुंडई भी शामिल है. हुंडई ने ग्वांगझू मोटर शो में अपनी इलेक्ट्रिक कार Mistra को शोकेस किया है. यह मिड साइज सेगमेंट की ​सेडान है और इसे एक्सक्लूसिवली चीन के बाजार के लिए डिजाइन किया गया है. Mistra को आधिकारिक तौर पर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.

एक बार चार्ज करो 520 किलोमीटर चलो

Hyundai कंपनी का दावा हुंडई Mistra फुल चार्ज होने पर 520 किमी तक की दूरी तय कर सकेगी. Mistra को बीजिंग हुंडई द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह कार केवल 40 मिनट में 30-80 फीसदी चार्ज हो सकती है, वहीं स्लो चार्जर से इसे पूरा चार्ज होने में 9.5 घंटे लगते हैं. लुक की बात करें तो Mistra के फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ वाइड कैस्केडिंग रेडिएटर फ्रंट ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स दी गई हैं. कार का फ्रंट लुक काफी हद तक 2020 हुंडई क्रेटा जैसा है.

कैसी है हुंडई की इलेक्ट्रिक कार Mistra?

ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और रियर में एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं, जो एक बार के जरिए कनेक्टेड हैं. कार का व्हीलबेस 2770 एमएम है. इंटीरियर की बात करें तो Mistra कई फीचर्स से लैस है. कार के अंदर 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स हैं.

इस Electric Car का इंजन है जानदार

Hyundai की Mistra में पैनोरैमिक सनरूफ और सराउंड व्यू मॉनिटर भी है. सेफ्टी फीचर्स में फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस सिस्टम, हाइवे ड्राइविंग असिस्टेंस, नेविगेशन बेस्ड क्रूज कंट्रोल और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट आदि शामिल हैं. Mistra में 1.8 लीटर इंजन दिया गया है, जो 141 एचपी पावर और 176 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. एक अन्य इंजन विकल्प 1.5 लीटर यूनिट है, जो 168 एचपी पावर और 252 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *