Bihar Election Results 2020: एलजेपी का ‘चिराग’ जल नहीं सका

0

रामविलास पासवान के निधन के बाद यह माना जा रहा था कि उनके बेटे चिराग पासवान बिहार चुनाव में नया कीर्तिमान बनाएंगे लेकिन ऐसा हो न सका. देर रात आए बिहार विधानसभा के चुनाव नतीजों में उनकी पार्टी एलजेपी को सिर्फ एक सीट मिली है. नतीजों के बाद चिराग पासवान ने इसे पीएम नरेंद्र मोदी की जीत बताया.

Bihar Vidhan Sabha Chunav Result 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों ने चिराग पासवान और उनकी अगुवाई में पहली बार चुनाव लड़ रही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को तगड़ा झटका लगा है. युवा बिहारी की टैगलाइन के साथ बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का नारा लगाने वाले चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई. हालांकि, यह तो तय माना जा रहा है कि चिराग भले ही एक से अधिक सीटें नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने नीतीश कुमार की जेडीयू को तगड़ा नुकसान जरूर पहुंचाया है.

बिहार की जनता का धन्यवाद किया

चिराग पासवान ने अपने दम पर चुनाव लड़ने के अपने फैसले को सही ठहराया है. उन्होंने यह दावा किया है, अकेले चुनाव लड़ने के फैसले का लाभ उनकी पार्टी को आने वाले चुनावों में मिलेगा. चिराग ने ट्वीट कर कहा, सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है.

नीतीश के खिलाफ हमेशा हमलावर रहे चिराग

चिराग पासवान ने चुनावी की शुरुआत से ही नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रहे. चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने यहां तक कह डाला कि सरकार बनने पर नीतीश कुमार को जेल भेजेंगे. एलजेपी ने कुछ सीटों को छोड़ दें, तो बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे थे. इससे यह भी आरोप लगा कि बीजेपी और एलजेपी में कोई गुप्त समझौता है. हालांकि, बीजेपी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य वरिष्ठ नेता यह स्पष्ट कर चुके थे कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही बीजेपी, जेडीयू चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे.

खुद को पीएम मोदी का ‘हनुमान’ बता चुके चिराग पासवान एलजेपी की करारी हार के बावजूद निराश नहीं है. बल्कि उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी और प्रधानमंत्री का प्रशंसा की है. चिराग ने ट्वीट किया, ”बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है।जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ़ है की भाजपा के प्रति लोगो में उत्साह है. यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है.” अब आगे का राजनीतिक सफर चिराग पासवान कैसे और किसके साथ तय करेंगे यह देखना बहुत महत्वपूर्ण होगा.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *