लेनिन : नैतिकता के संबंध में

Lenin: On Morality

लेनिन : नैतिकता के संबंध में बहुत कुछ कहा और लिखा गया है. लेकिन अखिल रूसी कांग्रेस में दिए गए भाषण का अंश सर्वदा स्वीकार किया जाने वाला सत्य है.

बहुधा यह दिखलाने की चेष्टा की जाती है कि सदाचार के हमारे अपने कोई नियम नहीं हैं; और बहुत बार हम कम्युनिष्टों पर पूंजीपतिवर्ग यह अभियोग लगाता है कि सदाचार के सारे नियमों को हमने भंग कर दिया है.

वास्तव में, यह असलियत को उल्टा दिखलाने का, मज़दूरों और किसानों की आंखों में धूल झोंकने का एक तरीका है.

हम ऐसी किसी नैतिकता को नहीं मानते जो मानवसमाज तथा वर्गों से परे या अलग हो. हम कहते हैं कि ऐसी नैतिकता कोई नैतिकता नहीं होती, एक धोख़ा होती है, एक ढकोसला होती है, ज़मींदारों और पूंजीपतियों के फ़ायदे के लिए मज़दूरों और किसानों के दिमाग़ों में झूठी धारणाएं पैदा करने की कुचेष्टा होती है.

हम कहते हैं कि हमारी नैतिकता पूरे तौर से सर्वहारा वर्ग के हितों के अधीन है. सर्वहारा वर्ग के वर्ग संघर्ष के हित ही हमारी नैतिकता का आधार हैं …..

वर्ग संघर्ष चल रहा है और हमारा कर्तव्य है कि समस्त हितों को इसी संघर्ष के अधीन बना दें.

अपनी कम्युनिस्ट नैतिकता को भी हम इसी कर्तव्य की सहायक मानते हैं. हम कहते हैं : पुराने शोषक समाज को नष्ट करने तथा एक नए कम्युनिस्ट समाज के निर्माण-कार्य में लगे सर्वहारा वर्ग के इर्दगिर्द समस्त श्रमजीवियों को एकताबद्ध करने में जो वस्तु सहायता देती है, वही कम्युनिस्ट नैतिकता है.

जो नैतिकता इस संघर्ष में सहायता देती है, समस्त संपत्ति के विरुद्ध जो श्रमजीवियों को एकताबद्ध करती है वही कम्युनिस्ट नैतिकता है – क्योंकि यह संपत्ति उस वस्तु को जिसे सम्पूर्ण समाज के श्रम ने पैदा किया है, मात्र एक व्यक्ति के हाथ में रख देती है. हमारे देश में भूमि सबकी सामूहिक संपत्ति है.

किसी भी शाश्वत नैतिकता में हम विश्वास नहीं करते, और नैतिकता के संबंध में जो तमाम क़िस्से-कहानियां गढ़ी गई हैं, उनके पीछे छिपी मक्कारी का हम डटकर पर्दाफ़ाश करते हैं.

नैतिकता मानव-समाज को एक अधिक उच्चतर स्तर पर ले जाने तथा श्रम को शोषण से मुक्ति दिलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद देती है.
––
अखिल रूसी कांग्रेस में
2 अक्टूबर, 1920 को
दिए गए भाषण के अंश,
कम्युनिस्ट नैतिकता (पुस्तक) में उद्धरित

लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author