Uttarakhand news: चमोली में लोक जात यात्रा 2022 से जुड़ी सबसे अहम बात यह है

0
  • 21 पड़ावाे 155 किमी की पैदल यात्रा.
  • नम आंखों ने लाड़ली को किया कैलाश विदा
  • अब 6 माह देवराड़ा मे होंगे देवी के दर्शन

Uttarakhand news: हिमालय की आराध्य देवी माँ नंदा देवी की लोक जात यात्रा 2022 हर्षोल्लास के साथ कुछ दिनो पूर्व शुरू हो गई है l माँ नंदा देवी की दशोली व बधाण की डोलिया विधि व पूजा- अर्चना के बाद कैलाश के लिए रवाना हो गयी l

Uttarakhand news Chamoli: हजारो नम आँखों ने अपनी लाड़ली नंदा को ससुराल कैलाश के लिए विदा किया l अब 6 माह राज राजेश्वरी नंदा देवी अपने ननिहाल देवराड़ा गांव मे विराजमान होगी l


घाट विकासखंड स्थित सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर नंदाधाम नंदा के मायके से माँ नंदादेवी की डोलियों नंदा देवी के ससुराल कैलाश के लिए विदा हुई l प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली लोकजात पैदल यात्रा 155 किमी के विभिन्न 21 पड़ावों को पार करने के बाद माँ नंदा की देव डोलियां नंदा सप्तमी को वेदनी और बालापाटा बुग्याल पहुंचेगी, जंहा माँ नंदा की पूजा अर्चना के बाद ससुराल कैलाश की विदाई के साथ नंदादेवी लोक जात यात्रा का समापन होगा ।


यात्रा मे सैकड़ो गांवों की छन्तोलियो के साथ शामिल नंदा राजराजेश्वरी की देवी डोली 6 माह के लिए अपने नैनिहाल थराली के देवराडा में विराजमान होगी । जबकि दशोली की नंदादेवी की डोली बालापाटा में लोकजात सम्पन्न होने के बाद वापस सिद्धपीठ कुरुड़ मंदिर में ही श्रद्धालुओ को दर्शन देगी।

Uttarakhand news in Hindi | मां नंदा देवी की यात्रा पड़ाव

खलियान,गाड़,गधेरो,जंगलो, निर्जन स्थलों से होकर बुग्यालों मे पहुंचेगी,जहां लोगों द्वारा डोली की पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया जाता है । देवी को शृंगार सामग्री,कलेऊ,पकवान,वस्त्र भेट कर जागर गीत गाये जाते है l


बता दे कि 12 वर्षो में कुरुड़ मंदिर से ही नंदादेवी राजजात का आयोजन होता है और प्रतिवर्ष नंदा देवी लोक जात का आयोजन किया जाता है।नंदाधाम कुरुड़ माँ नंदा का मायका है।जंहा नंदादेवी का प्राचीन मंदिर और दुर्गा माँ की पत्थर की स्वयंभू शिलामूर्ति है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से इस वर्ष की लोक जात यात्रा का शुभारंभ किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *