Uttarakhand COVID case : पहाड़ के लोग हो जाएं सावधान, टिहरी के नवोदय स्कूल में फैला कोरोना

0

Uttarakhand COVID case : उत्तराखंड में कोरोना पाॅज़िटिव केसों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. एक दिन में 100 और 200 के आसपास केस आने के सिलसिले में अब एक दिन में 282 नये केस सामने आए हैं.

उत्तराखंड में कई ज़िलों में प्रशासन स्तर पर निर्देश दिए गए हैं कि बढ़ते कोरोना से जि़लों में कोविड के अनुरूप व्यवहार अपनाने के साथ ही दवा और अन्य सुविधाओं को दुरस्त की जाएं. स्वास्थ्य विभाग में इसलिए भी खलबली है क्योंकि एक्टिव केसों की संख्या अब राज्य में 1100 का आंकड़ा पार कर रही है. 26 जुलाई की शाम तक जारी किए गए लैटेस्ट आंकड़ों में मंगलवार को कोई मौत न होने की बात कही गई है. इधर, कुमाऊं के साथ ही, अल्मोड़ा और टिहरी ज़िलों से भी सतर्क करने वाली खबरें लगातार आ रही हैं.

नरेन्द्रनगर के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 7 स्टूडेंट्स और 1 टीचर को कोरोना पाज़िटिव पाया गया. इन्हें हृॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक स्टूडेंट ने देहरादून में अपना कोरोना टेस्ट कराया था. उसके पॉज़िटिव पाए जाने के बाद हेल्थ टीम ने नवोदय विद्यालय से करीब 218 सैंपल लिये और 7 स्टूडेंट्स व 1 टीचर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई. 

Uttarakhand COVID case update

  • कुमाऊं में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है. 150 से ज्यादा एक्टिव मामले कुमाऊं मण्डल में रिपोर्ट किए गए.
  • कोविड के बढ़ते प्रकोप से गांवों और शहरों में चिंता बढने लगी है. अस्पतालों में भी रोगियों की संख्या बढ़ी है.
  • नैनीताल में ही कल मंगलवार को 35 मामले सामने आए।
  • अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ उधमसिंह नगर ज़िलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है.
  • हल्द्वानी से बड़ी खबर यह आ चुकी है कि यहां के बेस अस्पताल में रोज़ाना कोविड मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. पिछले कुछ दिनों से यहां रोज़ औसतन 30 नए केस मिल रहे हैं. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *