उत्तराखंड की मंत्री के इस आदेश ने अधिकारियों को चक्कर में डाल दिया

0

उत्तराखंड में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ऐसा आदेश दिया है जिसके चलते हंगामा खड़ा हो गया है. क्या है वह आदेश और लोग क्यों इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं आइए जानते हैं.

उत्तराखंड की की महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिवालयों पर जल चढ़ाने के आदेश का है. इसे लेकर कांग्रेस हमलावर है तो कई अधिकारी-कर्मचारी असहज हैं.

रेखा आर्य ने 20 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगिक असमानता के ख़िलाफ़ हरिद्वार हर की पैड़ी से कांवड़ यात्रा निकालने का ऐलान किया था. इसी दिन उनकी ओर से एक आदेश जारी किया गया था.

इस आदेश में कहा गया कि विभाग ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के समर्थन में एक कांवड़ यात्रा निकालने का फ़ैसला किया है. इसका संकल्प है, “मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प”.

उत्तराखंड की मंत्री ने आदेश में क्या कहा?

आदेश में कहा गया है, “इस संकल्प को पूरा करने के लिए 26 जुलाई, 2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारी, आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका अपने नज़दीकी शिवालयों में जलाभिषेक कर इस पुनी संकल्प सहित इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे. कार्यक्रम से संबंधित फ़ोटो विभागीय ईमेल आईडी के साथ समस्त जनपदीय अधिकारियों के वाट्सऐप पर प्रेषित करते हुए विभाग का संकल्प पूरा करेंगे.”

इससे पहले 20 जुलाई को भी रेखा आर्य की ओर से एक सरकारी निमंत्रण पत्र जारी होने के बाद विवाद हो गया था. खाद्य और आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को विभागीय मंत्री रेखा आर्य के बरेली स्थित निजी आवास में आयोजित होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *