ललित मोदी की बेटी है बला की खूबसूरत, इस विदेशी से की है शादी

0

ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर खबरों में हैं और इस बार खबरों में होने की वजह है सुष्मिता सेन (Sushmita Sen). दरअसल उन्होंने सुष्मिता के साथ ट्विटर पर अपने प्यार का ऐलान किया और तब से वह लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में उनकी बेटी Aliya Modi की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

Lalit Modi Daughter Aliya Modi: बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का रिश्ता कुछ दिनों से चर्चा में हैं। ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है और बताया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट (Lalit Modi and Sushmita Sen Dating) कर रहे हैं। सुष्मिता सेन ने भले ही शादी न की हो लेकिन उनकी दो बेटियां हैं।

वहीं ललित मोदी के भी पहली पत्नी मीनल मोदी (Minal Modi) से दो बच्चे, बेटी आलिया मोदी (Aliya Modi) और बेटा रूचिर मोदी (Ruchir Modi) है। मीनल मोदी की पहली शादी से भी एक बेटी करीमा सागरानी है। मीनल की 2018 में कैंसर की वजह से मौत (Minal Modi Death) हो गई थी। ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी खूबसूरती के मामले में सुष्मिता सेन को भी टक्कर देती हैं। 

आलिया मोदी की शादी इसी साल कैलिफोर्निया के रहने वाले ब्रेट कार्लसन से हुई है। दोनों ने वेनिस में सात फेरे लिए थे। आलिया मोदी पेश से इंटीरियर डिजाइनर हैं और डिजाइन कंसल्टेंसी कंपनी की फाउंडर भी हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *