Uttarakhand tourism: देवभूमि के इस Hill station को नहीं देखा तो फिर क्या देखा, Delhi से बहुत दूर नहीं है
Uttarakhand tourism: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है एक ऐसा हिल स्टेशन जो मसूरी और नैनीताल की तरह पॉपुलर नहीं है लेकिन, यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद आपका मन यहां आने का बार-बार करेगा.
Uttarakhand tourism and Hill station: गर्मियों में नैनीताल, मसूरी (mussoorie), शिमला, कसौली जैसे पहाड़ी जगहों पर सैलानियों का जमावड़ा लगता है. कोई हनीमून मनाने आता है, तो कोई परिवार के साथ पिकनिक मनाने. लेकिन उद्देश्य सबका एक ही होता है भीड़-भाड़ शोर शराबे से दूर सुकून के कुछ पलों का आनंद उठाना. इस बार आपके हिल स्टेशनों की सैर में एक और नाम जोड़ने वाले हैं, जो उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से बस कुछ ही दूरी पर स्थित है. यह मसूरी और नैनीताल (Nainital) की तरह पॉपुलर नहीं है लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखने के बाद आपका मन यहां आने का बार-बार करेगा.
कानाताल hill station के बारे में
हम बात कर रहे हैं कानाताल के बारे में, जो अपने अंदर प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए है. इसकी खास बात यह है कि यहां पर्यटकों की भीड़-भाड़ बहुत कम होती है, जिसके कारण यहां पर बेहद शांति और सूकून मिलेगा. यह हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले में समुद्र तल से 2590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह जगह चारों तरफ हरियाली और घने जंगलों से घिरी हुई है.
एडवेंचर और दोस्तों के साथ कैंपेनिंग का आनंद
यहां के नजारे देखकर आपको इस जगह से बिल्कुल जाने का मन नहीं करेगा. यह हिल स्टेशन दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर पर स्थित है. वहीं, देहरादून से 78 किलोमीटर है. इस जगह पर आप भरपूर एडवेंचर और दोस्तों के साथ कैंपेनिंग का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर आपको सुंदर और ऊंचे पहाड़, हरे भरे जंगल, नीला आसमान, नदियां सबकुछ देखने को मिल जाएगा. यहां तक की आप कोडाई जंगल में 5 से 6 किलोमीटर ट्रेकिंग का भी लुत्फ ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें