आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव पर सपा ने क्यों खेला दांव? ये है वजह

0

धर्मेंद्र यादव को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. क्या है अखिलेश यादव की इसके पीछे की रणनीति आइए आपको बताते हैं?

आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है.

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव तो रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट दे सकती है. आजमगढ़ सीट अखिलेश यादव और रामपुर सीट आजम खान के लोकसभा सदस्य पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. दोनों नेताओं ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. 

बताया जा रहा है कि सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को टिकट देने का फैसला किया है. इसके अलावा रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से खबरें थीं कि आजम खान अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं. हाल ही में अखिलेश यादव ने एम्स में आजम खान से मुलाकात भी की थी. इसके बाद से चर्चा थी कि रामपुर से आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को टिकट देकर अखिलेश यादव नाराजगी दूर करने की कोशिश कर सकते हैं.

पहले आजमगढ़ से थी दलित चेहरे की चर्चा

इससे पहले कहा जा रहा था कि बामसेफ के संस्थापक सदस्यों में रहे बलिहारी बाबू के बेटे सुशील आनंद को समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ से लोकसभा उपचुनाव का टिकट दिया जा सकता है, चर्चा थी कि दलित वोट को लेकर अखिलेश यादव बड़ा दांव चल रहे हैं, लेकिन इस पर मुहर नहीं लगी. उधर, चर्चा ये भी थी कि आजमगढ़ से डिंपल यादव को भी टिकट मिल सकता है. 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *