Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनाई खास योजना, जनता को मिलने वाली है ये सहूलियत
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार एक नया इतिहास बनाने का जा रही है, इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए एकसमान कानून लागू होगा। और जनता के लिए खास तंत्र बनाया जाएगा।
Uttarakhand chief minister: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार हर 100 दिन के विकास कार्यों की रिपोर्ट जारी करेगी। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए श्रद्धालुओं का हर तरह की सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम में पुनर्निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। सरकार जल्द ही अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन सिलिंडर मुफ्त देने की योजना भी लागू करने जा रही है।
लमगड़ा क्षेत्र स्थित श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के चौथे वार्षिकोत्सव में पहुंचे सीएम ने कहा कि उनकी सरकार एक नया इतिहास बनाने का जा रही है, इसमें सभी धर्मों और जातियों के लिए एक समान कानून लागू होगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के विकसित होने से जहां क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा वहीं सामाजिक बुराइयां भी दूर होंगी। उत्तराखंड अध्यात्म और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है और पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हो रहे हैं।
Uttarakhand के श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम के चौथे वार्षिकोत्सव में उन्होंने डोल आश्रम में 600 कन्याओं को भोजन कराकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि बाबा कल्याण दास की ओर से स्थापित डोल आश्रम हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति की जीती जागृति मिसाल है। उन्होंने भारतीय बैडमिंटन टीम के थॉमस कप जीतने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें