Elon Musk ने Twitter को खरीदा, India में इन लोगों के अकांउट हो सकते हैं Block

0

Elon Musk और ट्विटर के बीच सोमवार को डील फाइनल हो गयी. ये सौदा 44 अरब डॉलर अर्थात 3368 अरब रुपये में तय हुआ है. 

मस्कElon Musk ने दो सप्ताह पहले कहा था कि ट्विटर में “जबरदस्त क्षमता” है जिसे वह अनलॉक करेंगे. लेकिन अब लोग पूछ रहे हैं कि वह किसे किसे ब्लॉक करें गे. ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को प्लेटफॉर्म से बैन किया था उसी समय मस्क, जो खुद को “फ्री ऑफ़ स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते हैं” उन्होंने ने कहा है कि वह इस मंच को सुधारना चाहते हैं.

बीती रात Elon Musk ने एक बयान जारी करते हुए ट्वीट किया, “फ्री-स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल की दुनिया का एक टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है. मैं भी नई सुविधाओं के साथ ट्विटर को पहले से कहीं बेहतर बनाना चाहता हूं. लोगों में प्लेटफॉर्म को लेकर विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन-सोर्स बनाना, स्पैम बॉट्स को हटाना और सभी लोगों को पहचान को प्रमाणित करना इसमें शामिल होगा.”

ये डील होने के साथ ही सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी. कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, “ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. हमारी टीम पर गहरा गर्व है और हम वो काम करने को प्रेरित हैं जो पहले से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *