अब PM मोदी आपको पापड़ भी नहीं खाने देगें जाने क्यों?

0

गनीमत है इस सांस लेने में सरकार को टैक्स नहीं देना पड़ता नहीं तो मोदी जी सांस लेना भी दुश्वार कर देते. क्यों कि अब सरकार आम आदमी की कमर तोड़ने के लिए एक और लिस्ट जारी करने वाली है.

आपको पापड़ पसंद है, आप चिंगम चबाते है या मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद आप पावर बैंक से मोबाइल चार्ज करते हैं. तो आप कुछ दिनों बाद मोदी जी के भारत बनाओ अभियान का शिकार होने वाले हैं. क्योंकि सरकार इन चीजों पर भी महंगाई बढ़ाने की तैयारी कर रही है. जीएसटी काउंसिल की ओर से अधिकतर उन्हीं वस्तुओं पर कर की दर को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है जिन पर सरकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले नवंबर 2017 और दिसंबर 2018 में कर की दर को घटा दिया था।

पापड़ की दुश्मन सरकार!

जीएसटी काउंसिल ने 143 चीजों की सूची तैयार की है. सूत्रों के मुताबिक, इन वस्तुओं में पापड़, गुड़, पॉवर बैंक, घड़ियां, सूटकेस, हैंडबैग्स, इत्र, टीवी( 32 इंच से कम के), चॉकलेट्स, चेविंग गम, अखरोट, कस्टर्ड पाउडर. नॉन- अल्कॉहोलिक ड्रिंक्स, वॉश बेसिन, चश्में, चश्मों के फ्रेम, कपड़े और चमड़े से बने सामान शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, जिन 143 वस्तुओं के कर दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। उसमें से 92 फीसदी वस्तुओं को 18 फीसदी से 28 फीसदी कर दर में हस्तांतरित करने की बात कही गयी है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *