उत्तराखंड के सीएम ने बनाया दमदार प्लान, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए अच्छी खबर

0

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Uttrakhand chief minister Pushkar Singh Dhami) ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक दमदार प्लान तैयार किया है. आने वाले दिनों में देवभूमि के उन कारोबारियों के दिन सुधरने वाले हैं जो पर्यटन से जुड़े हुए हैं.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. धामी ने कहा कि सरकार ने अगले पांच साल में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा, हर साल राज्य में करीब साढ़े तीन करोड़ पर्यटक आते हैं. सरकार का लक्ष्य इस संख्या को दोगुना करने का है.

धामी ने कहा कि कोरोना संकट से निजात मिलने के कारण इस बार राज्य में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के चारधाम यात्रा पर आने की उम्मीद है. इसे देखते हुए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी की रीढ़ है। बड़ी आबादी पर्यटन पर आश्रित है। ऐसे में इस क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा। इस बार बड़ी संख्या में होटल और अन्य सेवाओं की बुकिंग मिल रही है।

इस बार की चारधाम यात्रा (char dham Yatra) हमारे लिए चुनौती है। लेकिन ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना के तहत हम इस चुनौती का सामना करेंगे। उन्होंने पुलिस के साथ ही सभी विभागों को यात्रा की तैयारियों के निर्देश दिए। कोरोना काल में चारधाम से जुड़े कारोबारियों की मुसीबतें कम करने के लिए सरकार ने उनकी हर संभव मदद की।

उत्तराखंड की सूरत बदलने वाली है| Uttarakhand tourism

  1. ऋषिकेश से डोईवाला तक एलिवेटेड रोड बनेगी.
  2. दिल्ली को दून तक एलिवेटेड रोड से जोड़ा जा रहा है.
  3. ऋषिकेश से डोईवाला के बीच एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव.
  4. चारधाम की सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है.
  5. जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है.

धामी सरकार का प्रयास है कि देवभूमि को पर्यटन का केंद्र बनाया जाए और इससे प्रदेश की आमदनी को भी बढ़ाया जाए. दुनिया भर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटक को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार व्यापक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करा रही है. अगले एक दशक में राज्य में इतने यात्री आएंगे जितने आज तक कुल आए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *