पुतिन की प्रेमिका को लगा 440 वोल्ट का झटका, अब क्या करेंगे रूस के राष्ट्रपति | Putin’s ‘lover’ is removed from website of media empire

0

पुतिन की प्रेमिका अलीना काबेवा (Alina Kabaeva) को तगड़ा झटका लगा है. अलीना जोकि नेशनल मीडिया ग्रुप की प्रमुख हैं. और पूरी दुनिया में पुतिन की प्रेमिका Vladimir Putin‘s ‘lover’ की तौर पर जानी जाती हैं. उनके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है.

अलीना काबेवा काफी वक्त से नेशनल मीडिया ग्रुप National media group को कंट्रोल कर रही थी लेकिन अचानक से अब इस ग्रुप की वेबसाइट से अलीना का नाम और तस्वीर हटा दी गई है. The name and picture of Vladimir Putin‘s ‘lover’ has dramatically vanished from the website of the media empire she controls. 38 साल की अलीना नेशनल मीडिया ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं और बताया जाता है कि राष्ट्रपति पुतिन से करीबी के चलते बोर्ड के हर फैसले में उनका दखल होता है.

Credit: Google

बताया जा रहा है कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के चलते अलीना को नेशनल मीडिया ग्रुप की वेबसाइट से हटाया गया है. यह ग्रुप पुतिन के कंट्रोल में है और यह पुतिन के लिए प्रोपेगेंडा चलाने का काम करता है. एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक अलीना की सालाना सैलरी करीब 7 मिलीयन यूरो के आसपास थी.

रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवेलेनी ने भी कई बार नेशनल मीडिया ग्रुप की कारगुजारी ओं से पर्दा हटाया था और उन्होंने कहा था कि पुतिन की प्रेमिका इस ग्रुप को चलाती हैं और इस ग्रुप का काम सिर्फ और सिर्फ पुतिन के लिए प्रोपेगेंडा करना और बाकी लोगों को बदनाम करने का है. अलीना को 2014 में नेशनल मीडिया ग्रुप का चेयरमैन बनाया गया था और उस वक्त अलीना के पास मीडिया में काम करने का कोई अनुभव नहीं था. She had held the post of chairman of the board since 2014, despite having no previous media or business experience.

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नेशनल मीडिया ग्रुप की वेबसाइट से अलीना का नाम और तस्वीर क्यों हटाई गई. एनएमजी ने भी अभी उसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है हालांकि दूसरे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तस्वीरें अभी भी जस की तस लगी हुई है सिर्फ अलीना की तस्वीर जहां पर लगी हुई थी वह पेज ब्लैंक है.

पुतिन से कब मिली थी अलीना? When was met Putin and Alina

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2008 में पुतिन और अलीना के बीच प्रेम संबंधों को लेकर अखबारों में खबरें छपी थी. जिसके बाद 2013 में पुत्र ने जब अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि अलीना और पुतिन के बीच प्रेम पनप रहा है. इसी दौरान 2014 में पुतिन ने अलीना को नेशनल मीडिया ग्रुप का चेयरमैन बना दिया. तब से लेकर आज तक अलीना लगातार ताकतवर होती रही है हालांकि वह कभी परदे के सामने नहीं आई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed