CM योगी से मिलने के बाद मुलायम सिंह यादव से शिवपाल सिंह यादव ने क्या कहा?
शिवपाल सिंह यादव क्या भतीजे की बेरुखी के चलते हैं भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं? क्या भारतीय जनता पार्टी उन्हें राज्यसभा और उनके बेटे आदित्य यादव को उत्तर प्रदेश में मंत्री पद देने जा रही है? और क्या अभी भी कोई गुंजाइश बाकी है जिससे सैफई परिवार टूटने से बच जाए?
उत्तर प्रदेश में इस तरह के सवाल खूब पूछे जा रहे हैं. लेकिन इनके जवाब भविष्य के गर्भ में है. शिवपाल सिंह यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच 20 मिनट लंबी बातचीत के बाद जब अखिलेश यादव के चाचा मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे कई सवाल दागे और हर सवाल का जवाब एक ही था और वह जवाब था कि ‘वक्त आने पर आपको बताया जाएगा’
अब पूछने वाले तो यह भी पूछ रहे हैं कि यह वक्त कब आएगा. क्योंकि मौजूदा परिस्थितियां स्पष्ट रूप से इस बात के संकेत दे रही हैं कि शिवपाल यादव की राहें अखिलेश यादव से जुदा हो गई है और नवरात्र में वह अपने बेटे के साथ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है उनके बेटे को उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जा सकता है.
यह बातें मीडिया में भी खूब दिखाई जा रही है लेकिन असल बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिवपाल सिंह यादव ने क्या बातचीत की है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी भारतीय जनता पार्टी और शिवपाल सिंह यादव के बीच बातचीत हो रही है कोई भी डील अभी तक लॉक नहीं हुई है. हां एक बात स्पष्ट तौर पर कही जा सकती है और वह यह है कि चाचा भतीजे के बीच खाई और चौड़ी हो गई है.
यह मामला 2017 से अलग इसलिए है क्योंकि यह दूसरी बार है जब अखिलेश यादव ने अपने चाचा की उपेक्षा की और उन्हें विश्वास में नहीं लिया. शिवपाल खेमे के लोग स्पष्ट तौर पर इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि अब चाचा का समाजवादी पार्टी में रहना या उससे जुड़े रहना ठीक नहीं है क्योंकि अखिलेश यादव लगातार उन के साथ गलत कर रहे हैं. और इसीलिए शिवपाल सिंह यादव खुद को सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी से डील लगभग फाइनल कर चुके हैं. हां इतना जरूर है कि इस दिल में क्या होगा इस पर अभी चर्चा हो रही है. बात इस पर भी की जा रही है कि कब इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा?
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें