Google के पास आपके हर सवाल का जवाब कैसे मिल जाता है?

0

Google के पास ऐसा क्या है क्या आप किसी भी सवाल का जवाब खोजने जाएं वहां मिल जाता है. क्या है गूगल के ज्ञान की गणित और कैसे यह आपको आपकी हर समस्या का समाधान देता है आइए जानते हैं.

Google आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और पूरी दुनिया आज इस के इशारों पर नाच रही है. आखिर इसके पास ऐसा क्या है कि इसे हर चीज की जानकारी है. जब भी हमें किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है वो है Google. यहां जाकर अपना सवाल टाइप कर हम तुरंत जवाब पा सकते हैं। ऐसा शायद कभी नहीं हुआ कि आपने Google पर कुछ सर्च किया हो और आपको जवाब नहीं मिला हो। Google ने हमारी जिंदगी को वाकई बेहद ही आसान बना दिया है। लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर Google इतने सवालों के जवाब कहां से लाता है।

जब भी आप गूगल में कुछ सर्च करते हैं तो वह तीन चरणों में काम करता है. क्या है वह तीन चरण आइए जानते हैं.

गूगल के काम करने के तीन चरण
Crawling: गूगल पेजेज को क्रॉल करता है। इसी क्रॉलिंग के समय नए पेज को इंडेक्स किया जाता है। बस इस पूरे प्रोसेस को ही क्रॉलिंग कहा जा सकता है। अगर बात करें कि इस प्रोसेस को किया जा कैसे जाता है तो आपको बता दें कि इसके लिए Web Crawlers के Google bot को यूज किया जाता है। ये क्रॉलर्स वेबपेजेज को खोजते हैं और फिर इन्हें ढूंढकर इन पर मौजूद लिंक्स को फॉलो करते हैं। फिर एक से दूसरे और दूसरे से तीसरे लिंक पर जाकर डाटा इकट्ठा किया जाता है। इसके बाद सारा डाटा Google के सर्वर पर लाया जाता है।

Indexing: यह दूसर स्टेप है। जब क्रॉलर्स को वेबपेज मिलता है तो यह चेक किया जाता है कि उस पेज पर क्या कंटेंट है। यह चेक करते समय कई बातों का ध्यान दिया जाता है। इसमें कीवर्ड्स, वेबसाइट में क्या नया है (कॉपी-पेस्ट तो नहीं है आदि) जैसी जानकारी चेक की जाती हैं। यह सब Google का सिस्टम ट्रैक करता है। अगर इस दौरान कोई भी डुप्लीकेट कंटेंट मिलता है तो उसे हटा दिया जाता है या कैंसिल कर दिया जाता है। फिर जब फाइनल जानकारी मिलती है तो इसे Google Index में स्टोर कर दिया जाता है। फिर इसका एक व्यापक डाटाबेस बनाया जाता है।

Serving Result: यह तीसरा स्टेप है। जब भी हम यहां कुछ भी सर्च करते हैं तो आपको हर सवाल का जवाब मिल जाता है। वैसे तो आपका जवाब कई बातों पर निर्भर करता है। लेकिन क्रॉलिंग और इंडेक्सिंग के बाद जो भी पेज सबसे ऊपर पेज रैंक होता है वो ही आपके सामने सबसे पहले दिखाया जाता है। इसी तरीके से आपके सामने Google हर सवाल का जवाब सेकेंड्स में ही मिल जाता है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed