यूपी चुनाव: BJP चीफ का ये बयान सुनकर खौल उठेगा बेरोजगारों का खून!
यूपी चुनाव में नेता कई अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और वोट बटोरने के लिए अपनी पार्टी की तारीफ में भी कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने बेरोजगार युवाओं को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी पार्टी को नुकसान हो सकता है.
यूपी चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है लेकिन ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि कौन सी पार्टी को युवाओं का समर्थन मिला है क्योंकि यही समर्थन तय करेगा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. इस वक्त देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और युवा रोजगार की कमी को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. ऐसे में सरकार का क्या रुख है इसका अंदाजा आप बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के ताज़ा बयान से लगा सकते हैं.
नड्डा ने कहा है, कि 50 हजार कमाने वाला भी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम लिखा लेता है। जिससे बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ जाता है। दरअसल इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से सवाल पूछा गया कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा के शासनकाल में विकास के बावजूद उत्तरप्रदेश में रोजगार दर राष्ट्रीय औसत से कम क्यों है? इसके जवाब में जे पी नड्डा ने कहा कि मैं इन आंकड़ो पर विश्वास नहीं करता हूं। युवाओं की अपनी आकांक्षाएं होती हैं और कई युवा दूसरे राज्यों में चले गए जहां उन्हें नौकरी मिली है।
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
जे पी नड्डा ने कहा कि इसलिए जब आप यूपी के आंकड़े देखते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य में लोग बेरोजगार हैं। जब अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो नौकरियां पैदा होंगी। साथ ही अगर कोई 50,000 रुपये भी कमा रहा है तो वो खुद को बेरोजगार मानता है क्योंकि लोग सरकारी नौकरी चाहते हैं और वे एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में नाम लिखवा लेते हैं। इसलिए यह संख्या बढ़ जाती है लेकिन व्यक्ति कमा रहा होता है। हम आंकड़ों के आधार पर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। आर्थिक दृष्टिकोण से युवाओं को भरपूर अवसर मिलते हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें