योगी सरकार में चरम पर गुंडागर्दी, बागपत में दिनदहाड़े लड़की का कत्ल

उत्तर प्रदेश में चुनाव का वक्त है और योगी सरकार दावा कर रही है कि उनके समय में है प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. लेकिन बागपत की ताजा घटना इस बात की तस्दीक करती है कि हालात कितने भयानक हैं. यहां दीपा नाम की लड़की का दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश के बाग़पत में बीते गुरुवार को 21 साल की दीपा की हत्या दिनदहाड़े एक भीड़भाड़ वाले इलाक़े में कर दी गई. घटना के वक्त जो लोग वहां मौजूद थे उन्होंने बताया कि इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और वह लोग डरे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि अभियुक्त बीच सड़क पर महिला को चाकू घोंपता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे. दीपा के साथ मौजूद उसकी लगभग आठ वर्षीय भतीजी नंदनी भी ये सब देखकर चीख़ती-चिल्लाती रही, लेकिन कोई मदद को नहीं आया.
दीपा के घर में उनकी मां मूर्ति देवी हैं जो लकवाग्रस्त होने के कारण चारपाई पर पड़ी हैं. वो हर आने जाने वाले से अपनी बेटी के हत्यारे को फांसी देने की बात कह रही हैं. दीपा के पिता नैन सिंह हिंदू धोबी बिरादरी से हैं और एक इंटर कॉलेज के रिटायर्ड क्लर्क हैं. नैन सिंह के अब 6 बेटियां बची हैं, सभी का विवाह हो चुका है. नैन सिंह की सातवीं बेटी दीपा इन सभी से छोटी थीं. परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है लिहाजा दीपा अपने पिता का सहारा बनना चाहती थी. दीपा की बड़ी बहन ने बताया,
“वह टीचर बनना चाहती थी और गुरुवार सुबह क़रीब साढ़े 11 बजे वह जॉब अप्लाई करने के लिए घर से निकली थी. उस लड़के ने मेरी बहन का हाथ पकड़ा, उसके साथ ज़बरदस्ती की, इसके बाद उसने उसकी गर्दन पर चाकू मारा. बड़ी बहन की बेटी उसके साथ थी. वह चीखती-चिल्लाती रही. फिर वह घर आकर बोली कि दीपा को चाकू मार दिया. जब घरवाले वहां पहुंचे तो दीपा बुरी तरह घायल थी. रिंकू ने जब थाना कोतवाली में जाकर सरेंडर किया, तब पुलिस आई और दीपा को अस्पताल ले गई, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. कोई उसे बचाने नहीं आया.”
यह भी पढ़ें:
- कहानी उन जजों की जिनके लिए सरकार से सवाल करना गुनाह हो गया!
- महर्षि यूनिवर्सिटी ने शिक्षाविदों को किया सम्मानित, रोजगार परक शिक्षा का लिया संकल्प
- एक साथ आयेंगे मशहूर शिक्षाविद, नई शिक्षा नीति पर होगी चर्चा
- समान नागरिक संहिता कानून है या साजिश…. जानिए?
- समान नागरिक संहिता कैसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की अगली कड़ी है?
आरोपी रिंकू ने दीपा के साथ पहले भी छेड़खानी की थी. धमकी देकर भी गया था कि ‘मुझसे बात नहीं की तो तुझे मार दूंगा’. दीपा ने डायल 112 पर कॉल किया था. पुलिस वाले आए थे और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था, घटना वाले दिन क़रीब आठ साल की नंदनी अपनी मौसी दीपा के साथ थी. घटना के बाद से वो दीपा की तस्वीर हाथ में लिए लगातार रो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें