अमृतपुर विधानसभा चुनाव 2022 : किसे मिलेगा टिकट कौन मारेगा बाजी?

0

अमृतपुर विधानसभा चुनाव 2022: फर्रुखाबाद जिले की महत्वपूर्ण सीट है अमृतपुर और यहां पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. समाजवादी पार्टी इस बार यहां पर जीत का दावा कर रही है लेकिन उसके सामने चुनौती है सही प्रत्याशी को मैदान में उतारने की.

अमृतपुर विधानसभा चुनाव 2022

अमृतपुर विधानसभा सीट पर 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार अमृतपुर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। हम आपके लिये लाये हैं विस्तृत कवरेज, जिसमें आप विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची, पार्टी प्रचार व अन्य खबरों के साथ-साथ जान सकेंगे यहां के विजेता, उपविजेता, वोट शेयर और बहुत कुछ।

इस बार इस विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के सामने चुनौती यह है कि वह किसे टिकट दे. एक तरफ है डॉक्टर जितेंद्र सिंह तो दूसरी तरफ नरेंद्र सिंह यादव जो 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट से मैदान में उतरे थे और दूसरे नंबर पर रहे थे. दोनों ही नेता टिकट का दावा कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के समर्थक चाहते हैं के 1 नए चेहरे को मैदान में उतारा जाए. क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नरेंद्र सिंह यादव ने जिस तरह से अपनी बेटी को भाजपा के सहयोग से अध्यक्ष बनवाया और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हरवा या उससे पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक नाराज हैं.

2017 के चुनाव में क्या हुआ था?


अमृतपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आती है। 2017 में अमृतपुर में कुल 53.54 प्रतिशत वोट पड़े। 2017 में भारतीय जनता पार्टी से सुशील कुमार शाक्य ने समाजवादी पार्टी के नरेन्द्र सिंह यादव को 40507 वोटों के मार्जिन से हराया था। नरेंद्र सिंह यादव लंबे वक्त तक समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं लेकिन इस बार चुनौती यह है कि पार्टी के ही कई नेता उनके खिलाफ खड़े हुए नजर आते हैं. सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि इस बार पार्टी उन्हें टिकट देगी या नहीं.

अमृतपुर विधानसभा सीट फर्रुखाबाद के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं मुकेश राजपूत, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के Manoj Agarwal को 221702 से हराया था।

मतदान की तारीख: रविवार, 20 फरवरी 2022

मतगणना की तारीख: गुरुवार, 10 मार्च 2022

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *