विधानसभा चुनाव 2022: आचार संहिता लागू, जानिए कब है आपके यहां वोटिंग?

0

विधानसभा चुनाव 2022: Assembly Elections 2022 Dates: चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों (Assembly Election 2022 Date in Hindi) का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में चुनाव 10 फरवरी से है. इस ऐलान के साथ ही इस तारीख से आचार संहिता लागू हो गई है.

Assembly Elections 2022 Dates: चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि सभी राज्यों में 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से चुनाव होंगे. 10 फरवरी को पहला फेज़ होगा. 14 फरवरी को दूसरा चरण होगा. 28 फरवरी को तीसरा चरण होगा. पंजाब और उत्तराखंड में एक ही फेज़ में चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होगा.

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में 18 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करेंगे. कुल दो लाख पंद्रह हज़ार 368 पोलिंग बूथ होंगे. कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराए जाएंगे. इस बार उम्मीदवार ऑनलाइन मतदान कर सकेंगे.

पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इसमें से 18.34 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. दो लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 

कोरोना प्रभावित लोगों, 80 से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए पोस्टल बैलट से वोट डालने की सुविधा होगी. कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराये जाएंगे. पोलिंग स्टेशन में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. know Your Candidate एप भी बनाया गया है, जिसमें प्रत्याशियों के बारे में सभी डिटेल होगी.

यूपी में 90 प्रतिशत लोगों को एक डोज़ लग चुकी है. चुनाव् कराने वाले सभी अफसरों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगी होगी. पोलिंग बूथ पूरी तरह से सेनिटाइज होंगे. पोलिंग की टाइमिंग एक घंटे ज्यादा की गई. यानी एक घंटे ज्यादा समय तक वोट डाले जाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *