अरबपति महिला के फरेब ने कर दिया बर्बाद, सिलिकॉन वैली में क्यों बरपा है हंगामा?

0

अरबपति महिला जो खूबसूरत भी है और दिमाग से शातिर भी. इस महिला ने कैसे सिलिकॉन वैली में अपनी धाक जमाई और उसके बाद निवेशकों को लगा दिया करोड़ों का चूना. यह महिला क्यों है इन दिनों सुर्खियों में आइए आपको बताते हैं.

यह कहानी है उस अरबपति महिला की जिसके स्टार्टअप ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनियों को चुनौती दी थी. जी हां थेरेनॉस की नींव रखने वाली एलिजाबेथ होम्स को फरेब के मामले में दोषी पाए जाने से सिलिकॉन वैली, निवेशक और ग्राहक सदमे में है. 37 साल की एलिजाबेथ होम्स की कंपनी के निवेशकों को अभी तक यही लग रहा था कि वह अपना पैसा एक ऐसी कंपनी में लगा रहे हैं जो भविष्य में उन्हें मोटा मुनाफा देगी.

एलिजाबेथ होम्स ने महज कुछ बूंद खून की जांच से छोटी-बड़ी सैकड़ों बीमारियों का पता लगाने वाली मशीन बनाने का दावा किया था. उनकी स्टार्टअप थेरेनॉस ने निवेशकों को बड़े सब्जबाग दिखाए कि वे एक ऐसी कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं जो बीमारियों का पता लगाने वाली मौजूदा प्रयोगशालाओं के तंत्र को पीछे छोड़ कर सिरमौर बन जाएगी. दावा था कि यह मशीन बहुत कम समय में नतीजे दे देगी और डॉक्टरों के लिए बीमारी का इलाज मौजूदा तंत्र की तुलना में बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. 

अरबपति महिला होम्स के स्टार्टअप में निवेश करने वालों को यही लगा कि वे अपना पैसा भविष्य के माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल में लगा रहे हैं. करोड़ों डॉलर उनके स्टार्टअप में पहुंच गए और वो बहुत जल्द अपने दम पर बनी अरबपतियों की कतार में खड़ी हो गईं.

हालांकि अब हालात एकदम से बदल गए हैं. करीब महीने भरी चली सुनवाई के बाद होम्स को फरेब के कई मामलों में दोषी माना गया है और उनके जेल जाने की आशंका पैदा हो गई है. उन्हें मशीन के बारे में झूठे दावे करने का दोषी माना गया है. सन 2002 में महज 19 साल की उम्र में होम्स ने इस मशीन के साथ यह स्टार्टअप बनाया था. अब एक जूरी ने उन्हें निवेशकों को धोखा देने का दोषी पाया है. जूरी ने पाया कि निवेशकों को यह यकीन दिला गया कि होम्स ने एक क्रांतिकारी मशीन की खोज की है. उन्हें तीन निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का भी दोषी करार दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *