AYUSH अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन दुबई में… यहां मिलेगी पूरी जानकारी

0

दूसरे AYUSH अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी की मेजबानी इस बार संयुक्त अरब अमीरात कर रहा है. 28 से 31 जनवरी के बीच दुबई के शाहजहां एक्सपो सेंटर में इसका आयोजन किया जाएगा.

AYUSH मंत्रालय ने पिछले कुछ सालों में लोगों के जीवन को सेहतमंद बनाने के लिए कई प्रयोग किए हैं. और दुनिया भर में इसकी ख्याति पहुंचाई है. इस बार साइंस इंडिया फोरम संयुक्त अरब अमीरात में दूसरे आयुष अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. यह आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार और भारतीय वाणिज्य दूतावास यूएई के सहयोग से किया जा रहा है.

दुबई एक्सपो सेंटर में आयोजित हो रहे इस चार दिवसीय सम्मेलन के लिए साइंस इंडिया फोरम ने विशेष तैयारियां की है. इस वर्ष के सम्मेलन का फोकस “आयुष के माध्यम से ‘गैर-संचारी जीर्ण रोग- रोकथाम और प्रबंधन” है.  सम्मेलन के सहआयोजकों में वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन (WAF), ग्लोबल होम्योपैथिक फाउंडेशन (GHF) नेशनल आयुर्वेदिक स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसिएशन (NASYA) और EAGA शामिल हैं.

इस सम्मेलन में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों पर कई व्याख्यान और चर्चाएं होंगी. इस आयोजन में 25000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस आयोजन में दुनिया भर से 750 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस आयोजन में आयुष स्टॉल लगाए जाएंगे. आयुष हेल्थ केयर और आयुष रिसर्च से जुड़े हुए स्टॉल आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे.  इसके अलावा AYUSH से जुड़े हुए 20 प्रमुख संगठन इस सम्मेलन में शामिल होंगे.

जो लोग एक प्रतिनिधि के रूप में सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक हैं, वे www.ayushdubai.org के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 है। आयुष के तहत काम करने वाली कंपनियों के लिए प्रदर्शनी स्टॉल उपलब्ध हैं। भारत की ओर से प्रदर्शनी में भाग लेने वाली आयुष कंपनियों को आयुष मंत्रालय की ओर से 3 लाख रुपये तक का अनुदान भी दिया जाएगा।

Also Read:

AYUSH अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से जुड़ा हुआ पूरा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में भारत के केंद्रीय मंत्री और स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष अधिकारी के साथ विभिन्न देशों के आयुष जुड़े हुए जानकार और वैकल्पिक चिकित्सा के नियामकों के शामिल होने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *