UPTET का पेपर इन दोनों ने लीक किया, BJP का ये है कनेक्शन

0

UPTET का पेपर बीजेपी विधायक के भाई ने लीक कराया है इसका खुलासा होने के बाद योगी सरकार एक बार फिर से कटघरे में है. पेपर लीक करने वाला राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। राजनीतिक पकड़ रखने वाले परिवार से जुड़े राय अनूप प्रसाद की परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय से डील हुई थी।

UPTET का पेपर आउट होने के बाद जहां लाखों अभ्यर्थी नाराज हैं वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार मुसीबत में फंसती हुई दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) का पेपर लीक करने वाला राय अनूप प्रसाद बिहार की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा का भाई है। राजनीतिक पकड़ रखने वाले परिवार से जुड़े राय अनूप प्रसाद की परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय से डील हुई थी। गिरफ्तारी के बाद अब STF इससे पूछताछ कर रही है। STF रविवार से अभी तक यूपी से पेपर लीक मामले में अब तक करीब 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

TET के पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार दिल्ली की प्रिंटिंग प्रेस RSM Finserv LTD का मालिक राय अनूप प्रसाद मुख्यमंत्री योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर की नामी-गिरामी सरहरी रियासत परिवार का सदस्य है। ब्रिटिश हुकूमत से ही इस परिवार का प्रदेश में खासकर गोरखपुर की राजनीति में मजबूत दखल रहा है। राय अनूप प्रसाद के बाबा राय माहेश्वरी प्रसाद अंग्रेजी हुकूमत में अमीन हुआ करते थे। 1962 में उन्हें सरहरी रियासत का मालिकाना हक मिल गया था।

राय अनूप का कनेक्शन

  • राय अनूप प्रसाद की बहन रश्मि वर्मा बिहार की नरकटियागंज विधानसभा से भाजपा की विधायक हैं। क्षेत्र में उनकी बेहद दबंग छवि मानी जाती है।
  • रश्मि तब और चर्चा में आईं जब पिछले साल अक्टूबर में उनसे 25 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया। इसके पहले उनके ही जेठ ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था।
  • चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में रश्मि ने अपने खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमों का खुलासा किया।
  • रश्मि की अपनी सीट पर इतनी मजबूत पकड़ है कि 2015 के चुनाव में वह भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ीं।
  • इसकी वजह से नरकटियागंज सीट भाजपा के हाथ से चली गई थी। इसलिए उन्हें पार्टी में दोबारा लाना पड़ा।
  • करीबियों का कहना है कि अनूप के परिवार का एक सदस्य IAS भी है। इन सबकी वजह से उसकी नौकरशाहों और राजनीति गलियारे में पकड़ बेहद मजबूत है।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *