गोमूत्र और गोबर से कैसे सुधरेगी अर्थव्यवस्था, बीजेपी के मुख्यमंत्री ने बताया तरीका

0

गोमूत्र और गोबर के बारे में पिछले 7 सालों में बहुत कुछ लिखा पढ़ा और सुना गया है लेकिन अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इसके जरिए देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है.

गोमूत्र और गोबर बीजेपी की राजनीति के केंद्र में रहते हैं और यही वजह है कि गाय के लिए एक स्पेशल कैबिनेट और गोबर के लिए एक स्पेशल विभाग बनाने की बातें भी की जाती है. लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कदम आगे जाकर गोमूत्र और गोबर से देश की अर्थव्यवस्था सुधारने का प्लान तैयार किया है.

भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाय और बैल के बिना काम नहीं चल सकता है। सरकार ने अभयारण्य और गौशालाएं बनाईं हैं लेकिन जब तक समाज नहीं जुड़ेगा, तब तक सरकारी गौशालाओं से काम नहीं चलेगा।

 सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम मध्यप्रदेश में अलख जगाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गाय से, गोबर से और गोमूत्र से हम चाहें तो खुद की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते हैं और देश को आर्थिक रूप से सक्षम बना सकते हैं। वो हमको स्थापित करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं इस क्षेत्र में आ गई हैं तो मुझे लगता है कि हमारी सफलता सुनिश्चित है।

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि गोबर से, गोमूत्र से खाद भी, कीटनाशक भी और दवाइयां भी बन रहीं हैं। हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश के श्मशान घाटों पर लकड़ी नहीं जले। गोबर से जो बनाई जाती है उसका उपयोग किया जाए। इससे गौशालाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। गोबर से दूसरी और चीजों बनाने की दिशा में भी हम काम कर रहे हैं।  

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *