अखिलेश यादव ने किसे कहा- ‘मिलावट वाले लोग’ हैं?… CM योगी को दिया बेचैन विधायकों का ब्योरा

0

अखिलेश यादव ने कहा, सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है. सीएम योगी के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए. 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहिए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है. सपा प्रमुख ने कहा, हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं. इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है.

अखिलेश ने लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है. उत्तर प्रदेश को एक योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है.’

भाजपा के लोग गलत रास्ते पर चल रहे हैं


पूर्व सीएम यादव ने दावा किया, ” ये आंकड़े निकल कर आए हैं कि सबसे कम वजन के बच्चे भारत में ही होते हैं. सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे अगर कहीं है तो उत्तर प्रदेश में हैं. ये आंकड़े इसलिए हैं क्योंकि भाजपा के लोग गलत रास्ते पर चल रहे हैं. यह वही सरकार है, जिसने कहा था कि हम खाने का इंतजाम अच्छा करेंगे.” गौरतलब है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 के दायरे में लिए गए 116 देशों में से भारत की रैंकिंग गिरकर 101 हो गई है. 2020 में भारत 94वें पायदान पर था. ताजा सूचकांक में वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों से पीछे हो गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *