UP Assembly Election 2022: प्रियंका गांधी ने चला दांव जिसमें है सियासी सूरमाओं को चित करने का दम

0

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियां अपने पैंतरे आजमा रही हैं. प्रियंका गांधी ने भी एक ऐसा ही दांव चला है.

UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज (मंगलवार को) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया और कहा कि आज हमारी पहली प्रतिज्ञा में तय किया गया है कि यूपी के आने वाले विधान चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी.

उन्होंने कहा कि आज सत्ता में नफरत को बोलबाला है, मैं उसको बदलना चाहती हूं और मुझे लगता है कि इसे महिलाएं बेहतर तरीके से बदल सकती हैं. अगर देश को जातिवाद और धर्म की राजनीति से निकाल कर समता की राजनीति की ओर ले जाना है तो महिलाओं को आगे आना पड़ेगा.

पिछले करीब 1 महीने से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. पहले वह लखीमपुर खीरी में किसानों के मुद्दे पर मुखर हुईं. फिर उन्होंने बनारस में एक कामयाब कार्यक्रम किया उसके बाद किसानों के मुद्दे पर संसद भवन के सामने अपनी ताकत दिखाई और अब महिलाओं से जुड़ा यह बड़ा ऐलान किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *