T20 World Cup: क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट, विराट ब्रिगेड कब खेलेगी मैच ?

0

T20 World Cup: यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालीफायर मुकाबले होंगे। 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के मेन चरण की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलगी.

यूएई और ओमान में शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाएंगे। जबकि 17 अक्टूबर यानी आज से क्वालीफायर राउंड की शुरुआत होगी। आज दो क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे ओमान और पापुआ न्यू गीनिया (पीएनजी) के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला खेला जाएगा शाम 7.30 बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें से टॉप-8 टीमें पहले से ही सुपर 12 में क्वालीफाई हैं। जबकि 8 टीमें क्वालीफायर खेल रही हैं जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

  • सुपर 12 में जगह बनाने के लिए आठ टीमें पहले राउंड में क्वालिफायर मुकाबले खेलती नजर आएंगी।
  • इन आठ टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है
  • दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।
  • आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में हैं
  • ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में होंगे।
  • लीग स्टेज के लिए ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1 (ग्रुप ए की टॉप टीम) और बी2 (ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम) होंगी।
  • ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2 (ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम) और बी1 (ग्रुप बी की टॉप टीम) होंगी।

देखिए पूरा शेड्यूल

कब है फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले?

कब-कब मैदान पर उतरेगी विराट ब्रिगेड?

  • 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 7.30 बजे, अबु धाबी)
  • 5 नवंबर – भारत बनाम बी1 (शाम 7.30 बजे, दुबई)
  • 8 नवंबर – भारत बनाम ए2 (शाम 7.30 बजे, दुबई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *