महंगाई से देश ऊंचाई पर पहुंच रहा है, परेशान ना हों: बीजेपी सांसद

0

महंगाई अब अच्छी हो गई है इससे लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और सांसद अब लोगों को महंगाई की अच्छाई बताने में व्यस्त हैं.

एक दौर था जब महंगाई का जिक्र होते ही सरकार के हाथ पांव फूल जाया करते थे लेकिन अब सरकारी तंत्र महंगाई को जस्टिफाई करने में जुटा हुआ है. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि महंगाई से परेशान ना हो इससे देश ऊंचाई पर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि देश कहां से कहां जा रहा है। आपके दिए हुए पैसों से.. आपकी जीएसटी से.. इससे ही देश ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपको तेल – सब्जी महंगा दिखाई दे रहा है, कभी शराब मीट की दुकान पर पूछा इतना महंगा क्यों हो गया है। बीजेपी सांसद योगी सरकार के 4.5 पूरे होने पर अपनी पार्टी का काम बता रहे रहे थे।

इसी दौरान पत्रकारों के द्वारा महंगाई को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कहां महंगाई बढ़ी है? जिसके बाद कहा गया कि डीजल – पेट्रोल, रिफाइंड तेल, सरसों तेल से लेकर सभी चीजों में महंगाई बढ़ी है। इसके जवाब में साक्षी महाराज ने कहा कि आमदनी भी इसके साथ बढ़ी है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप तो तेल – सब्जी, दाल महंगा दिखाई दे रहा है, कभी शराब की दुकान पर पूछा किया यह कितना महंगा हो रहा है.. मीट की दुकान पर पूछा इतना महंगा हो गया है।

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के बयान के बाद लोगों ने की खिंचाई

एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि इन लोगों को सत्ता का नशा इतना बढ़ गया है कि अब आम जनता का मज़ाक हर दिन बनाते हैं। @kundanshahiraj टि्वटर हैंडल से साक्षी महाराज के इस बयान पर तंज कसते हुए लिखा गया कि गजब स्वामी तक सलाम पहुंचे। अगली बार महंगाई पर सवाल पूछा जाए तो सीधे देशद्रोही बता देना। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि इन भाजपाईयों का दिमाग सत्ता के नशे में बहकने लगा है इसीलिए जो मुँह में आता है,बोल देते हैं इन्हें इतना एहसास भी नहीं है कि रसोई गैस,सरसों का तेल, दालें, आदि की महंगाई से जो गरीब तथा मध्यम वर्ग कराह रहा है,वह शराब- मीट की दुकान पर नहीं जाता।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *