अखिलेश यादव ने कहा- 22 में नहीं खिलेगा ‘झूठ का फूल’, सपा वाले तैयार रहें
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में ‘झूठ का फूल’ नहीं खिलने देगी.
Akhilesh Yadav attack on BJP: यूपी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर सियासी दल एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने यूपी सरकार पर जबरदस्त हमला किया है. उन्होंने कहा कि, सरकार को दंभी सरकार बताते हुए कहा कि ये जुमलेबाज सरकार है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि नहीं चाहिए ऐसी सरकार जिसका सच है, ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास.
अखिलेश यादव का ट्वीट, बीजेपी कोई बेचैन!
सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास.
झूठ का ट्रेनिंग सेंटर चला रही है भारतीय जनता पार्टी
बता दें कि, अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमला कर हैं और अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार का सफाया हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें