योगी के ‘अब्बा जान’ वाले बयान पर अखिलेश की तीखी प्रतिक्रिया, बड़ी बात बोल गए सपा प्रमुख

0

सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘अब्बाजान’ वाली टिप्पणी पर पलटवार किया.

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर कई हमले किए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जाना तय है. इसीलिए सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है.” अखिलेश यादव ने ‘अब्बाजान’ से जुड़ी टिप्पणी को लेकर कहा, “उनकी (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की) भाषा इसीलिए बदल गई है क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. खुशहाली चाहती है, जिस तरह से काम समाजवादी सरकार में हो रहे थे, उन्हें दोबारा चाहती है.”

सीएम योगी ने साधा था अखिलेश का निशाना

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ही अलीगढ़ की एक रैली में क़ानून व्यवस्था के सवाल पर पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार को घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की. लेकिन अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भी मौजूदा सरकार को कठघरे में खड़ा किया. 

‘अब्बा जान’ को लेकर क्यों हो रहा है विवाद?

‘अब्बाजान’ को लेकर विवाद और बहस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रविवार को कुशीनगर में हुई एक रैली के बाद शुरु हुई. उन्होंने साल 2017 से पहले की सरकारों पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया. योगी आदित्यनाथ ने कहा, “क्या ये राशन 2017 के पहले भी मिलता था?…क्योंकि तब तो अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बांग्लादेश पहुंच जाता था.”

योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में साल 2017 में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. उनके पहले अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच पहले भी कई मुद्दों पर ज़ुबानी वार-पलटवार हो चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *