टोक्यो पैरालंपिक्स : अवनि लखेरा ने शूटिंग में जीता स्वर्ण, रचा इतिहास

0

टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत को गोल्ड दिलाया है अवनि लखेरा ने. अवनि ने शूटिंग में गोल्ड जीता है. 19 साल की इस शूटर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 में अव्वल स्थान हासिल किया.

पैरालंपिक्स के इतिहास में शूटिंग में यह पहला गोल्ड मेडल है.भारतीय निशानेबाज अवनि ने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 249.6 का पैरालिंपिक रिकॉर्ड बनाया. चीन की क्यूपिंग झांग ने 248.9 के साथ सिल्वर और यूक्रेन की इरिना शचेतनिक ने 227.5 के साथ कांस्य पदक जीता.

अवनि लखेरा ने कैसे रचा इतिहास?

अवनि लखेरा ने फाइनल में 249.6 का स्कोर हासिल कर यह मेडल अपने नाम किया, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी है. यह टोक्यो पैरालिंप में भारत का अब तक चौथा पदक है.

10 मीटर एयर राइफल के फाइनल से पहले उन्होंने 7वें स्थान पर रहते हैं क्वॉलीफिकेशन राउंड से फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, यहां उनका कुल स्कोर 621.7 रहा.

Also read:

क्वॉलीफिकेशन राउंड में अवनी की शुरुआत धीमी रही थी और वह पिछड़ती दिख रही थीं लेकिन इससे पहले की बाजी उनके हाथ से निकल जाती उन्होंने समय रहते शानदार वापसी की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

उन्होंने अपने तीसरे और चौथे प्रयास में 104.9, 104.8 का स्कोर हासिल किया. फाइनल राउंड में उनका स्कोर 104.1 रहा, जिसके दम पर फाइनल में उन्होंने अपनी जगह बना ली. इससे पहले भारत के लिए भाविना पटेल ने टेबल टेनिन में सिल्वर, निशाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर और विनोद कुमार ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल रविवार को अपने नाम किए थे.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *