Leaders of Taliban: वो 6 तालिबानी जिनके नाम से कांप रहे अफगानी

0

Leaders of Taliban: अफ़ग़ानिस्तान पर कुछ ही दिनों में कब्ज़ा करके तालिबान ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. अब अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर तालिबान काबिज़ है और जल्दी ही वो अपनी नई सरकार की घोषणा भी करने वाला है.

Leaders of Taliban: तालिबान की सत्ता में किसे क्या ज़िम्मेदारी मिलने वाली है ये तो फ़िलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन तालिबान के कुछ प्रमुख नेताओं के पास जरूर बड़ी ज़िम्मेदारियां आ सकती हैं.

ये नेता कौन हैं और फ़िलहाल तालिबान में इनकी क्या भूमिका है

ये 6 हैं तालिबान के सरगना (Leaders of Taliban)

1- हैबतुल्लाह अखुंदजादा

इस वक्त तालिबान का सुप्रीम लीडर है हैबतुल्लाह अखुंदजादा. 2016 में मुल्लाह मंसूर अख्तर के एक अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद उसे नेतृत्व मिला था. उससे पहले वह पाकिस्तान के कुलचक शहर में एक मस्जिद में मौलवी था. तालिबान में अखुंदजादा का कहा ही पत्थर की लकीर होता है.

2- सिराजुद्दीन हक्कानी

बड़े कमांडर जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा सिराजुद्दीन हक्कानी शक्तिशाली हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख है. यही संगठन अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय है और तालिबान की आर्थिक और सैन्य संपत्तियों की देखरेख करता है. हक्कानी इस वक्त संगठन का उप प्रमुख भी है.

3- मुल्ला अब्दुल गनी बरादर

मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (दाएं) तालिबान के संस्थापकों में से है. कतर में तालिबान की निर्वासित सरकार का अध्यक्ष वही था और अमेरिका के साथ शांति वार्ता में शामिल रहा. 2010 में पश्चिमी सेनाओं ने उसे पकड़ लिया था लेकिन 2018 में छोड़ दिया गया.

4- मुल्ला मोहम्मद याकूब

मोहम्मद याकूब तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर का बेटा है. उसका काम संगठन के सैन्य अभियान को देखना है. माना जाता है कि उसकी उम्र 31 साल है. 2020 में उसे संगठन का सैन्य प्रमुख बनाया गया था. उसे उदारवादी गुट का माना जाता है, जिसने अमेरिका से बातचीत की.

5- शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई

स्तानिकजई पिछले करीब एक दशक से दोहा में रह रहा है. उसे पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से प्रशिक्षण मिला है. 1996 में वह क्लिंटन प्रशासन से तालिबान की तत्कालीन सरकार को मान्यता दिलाने के प्रयास में अमेरिका भी गया था.

6- अब्दुल हकीम हक्कानी

तालिबान के शांतिवार्ता दल का प्रमुख अब्दुल हकीम हक्कानी 2001 से पाकिस्तान के क्वेटा में रहा. उसे सितंबर 2020 में अफगानिस्तान में हो रही बातचीत के लिए नियुक्त किया गया. वह तालिबान के न्याय विभाग का प्रमुख है.

Also Read:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *