विधानसभा में सपाईयों ने डिप्टी CM की कर दी घनघोर बेइज्जती, तस्वीर वायरल
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें समाजवादी पार्टी के लोग उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या को आईना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग खूब चुटकी ले रहे हैं.
यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा देखने को मिला था। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सपा योगी सरकार को घेरती नजर आई। इस दौरान सपा के विधायक विधानसभा के बाहर बैलगाड़ी से पहुंचे थे।
वहीं कुछ कार्यकर्ता अपने गले में आईना लेकर आए थे जिसमें लिखा हुआ था कि, ‘ भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे’ सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है जिसमें सपा कार्यकर्ता आईना लटकाए हुए खड़े हैं और उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य इसको देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
Also Read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
इस वायरल फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि लगता है साहब को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वाकई में मैंने ऐसा काम किया है जो केवल झूठ है। अरे डिप्टी CM इसीलिए तो आप को आईना दिखाया जा रहा है।@apnarajeevnigam ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये सब देखकर बड़ी खुशी मिलती है इनको.. ये लगता है कि उनका काम लोगों तक पहुंच रहा है.. और झूठ बोलना ही इनका काम है।
इस तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि केशव साहब की मुस्कुराहट बता रही है कि कितने घबराए हुए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने भी बैलगाड़ी से विधानमंडल पहुंचे विधायकों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों काफी गर्म रहती है सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच खूब बात विवाद हो रहा है ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य के साथ घटा यह वाकया भी सुर्खियों में है.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)