India vs England, 2nd Test: कोहली सेना कैसे बनी किंग, लॉर्ड्स विजय की इनसाइड स्टोरी

0

India vs England, 2nd Test, Day 5: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Lord’s Test) के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसके अंतिम दिन भारत ने 151 रन से जीत दर्ज की.

India vs England, 2nd Test, Day 5: मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी 298/8 के स्कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 120 रन पर सिमट गया. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाकर 27 रन की मामूली लीड हासिल की.

मेजबान की ओर से रूट ने 321 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 180 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज को चार विकेट, इशांत शर्मा को तीन विकेट और मोहम्मद शमी को दो विकेट हासिल हुए.

नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था और अब इसके साथ ही पांच टेस्ट मैच की सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. 12 अगस्त से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड सिर्फ़ 391 रन ही बना सकी थी और उसको सिर्फ़ 27 रनों की बढ़त थी. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुक़सान के बाद 298 रनों पर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य था.

भारतीय टीम ने दूसरी पारी के दौरान 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे जिसमें अजिंक्य रहाणे ने 61 रनों की और मोहम्मद शमी ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली. भारतीय टीम एक समय 209 रनों पर 8 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रनों की साझेदारी की. बुमराह ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने भी 45 रन बनाए थे.

दूसरी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा ने अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को उलझाए रखा. भारतीय टीम इस मैच में चार तेज़ गेंदबाज़ों और रविंद्र जडेजा के रूप में एक स्पिन गेंदबाज़ के साथ मैदान पर उतरी थी.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *