लो जी बाकी पार्टियां सोचती ही रहीं और BJP ने UP में शुरू कर दिया ‘खेला’

0

2022 में यूपी चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दमदार प्लान तैयार कर लिया है. बाकी पार्टियां जहां अभी सोच विचार ही कर रही हैं वहीं बीजेपी जमीन पर उतरने को तैयार है.

भाजपा की ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ से यूपी के 6 दलित और पिछड़े केंद्रीय मंत्री जनता में जाएंगे, जिन्हें हालही में मंत्रिपरिषद में लिया गया है. इसके पहले मोदी के मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए पिछड़े और दलित मंत्रियों की तस्वीरों की हॉर्डिंग भी तमाम जगह लगाई गई हैं. माना जा रहा है कि यूपी चुनाव से पहले 3500 किलोमीटर की इस यात्रा से इन जातियों को जोड़ने की भी कोशिश होगी. भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में पासी समाज से आने वाले भारत सरकार के शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर हैं. लखनऊ के मोहनलालगंज से एमपी कौशल किशोर को हाल ही में मंत्रिपरिषद में जगह मिली है. वो इस यात्रा के दौरान लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी और सीतापुर में सैंकड़ों किलोमीटर सफर कर जनता के बीच पहुंचेंगे.

यात्राएं 16 से 20 अगस्त तक चलेगी

ये यात्राएं 16 से 20 अगस्त तक चलेगी. यूपी में पिछड़ी जाति का वोट 40 फीसद से ज्यादा और अनुसूचित जाति का 21 फीसद है. जाहिर है की इन जातियों के मंत्रियों की यात्रा का सियासी फायदा है. कौशल किशोर ने बताया, डॉ. अंबेडकर जी का मिशन शोषण विहीन और जाति विहीन समाज की स्थापना था. जिसकी जितनी संख्या बड़ी, उसको उतनी भागीदारी. वो सपा, बसपा और कांग्रेस के लोगों ने नहीं किया. आज भारतीय जनता पार्टी मंत्रिमंडल में शासन सत्ता में भी उनकी आबादी के अनुपात में पिछड़े वर्ग को भी और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के लोगों को भी शामिल कर के ये दिखाया है कि सत्ता में भागीदारी हम बराबर की देने का काम कर रहे हैं.

जातियों के दम पर जीत का जुगाड़ कर रही बीजेपी

हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी से सात मंत्री बनाए गए. उनकी जातियों को देख साफ लगता है कि उन्होंने अगले साल होने वाले यूपी के चुनाव को मद्देनजर ये जगह मिली है. बाद में मंत्रियों की जातियों का प्रचार करने के लिए तमाम जगह बड़ी-बड़ी हॉर्डिंग लगाई गईं. इन हॉर्डिंग में इन जातियों के लोगों को मंत्री बनना पर मोदी जी का आभार जताया गया है. मायावती ने भी इस पर तंज किया है. उन्होंने कहा, भाजपा के मंत्रियों की आज से यहां प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हो रही है. ऐसा क्यों?

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *