लालू यादव और मुलायम सिंह की मुलाकात की खास बातें, सपा प्रमुख अखिलेश मिला यह ‘गुरुमंत्र’

0

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली में मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है. लालू यादव ने मुलाकात के बाद एक ट्वीट भी किया है. आगामी चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Lalu Prasad Yadav meets Mulayam Singh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है. इसी बीच चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की है.

दरअसल, लालू यादव नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. वे लगातार प्रमुख राजनेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

इसी कड़ी में लालू यादव सोमवार सुबह मुलायम सिंह यादव से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. लालू ने मुलायम और अखिलेश के साथ काफी देर तक बातचीत भी की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीरें साझा की है. तस्वीर में तीनों नेता चाय पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. लालू ने कहा, “देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *