पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ममता बनर्जी को कॉल, जान लीजिए दोनों के बीच बात क्या हुई?

0

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कॉल किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के बारे में सीएम से पूछा.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के बारे में सीएम से पूछा. ममता बनर्जी ने स्थिति से अवगत कराया. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल को मदद का भरोसा दिया है. प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को फोन कर पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और इससे निपटने के लिये केन्द्र की ओर से सभी तरह की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.

Also Read:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि दामोदर घाटी निगम (DVC) ने अपने बांधों से अनियोजित तरीके से पानी छोड़ा, जिसकी वजह से राज्य में ‘मानव-निर्मित’ बाढ़ के हालात पैदा हो गए. एक अधिकारी ने बताया, ‘बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि स्थिति मानव निर्मित है और इसके लिए डीवीसी जिम्मेदार है. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि डीवीसी ने अनियोजित तरीके से पानी छोड़ा है, जिससे राज्य में स्थिति और खराब हो रही है.’

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *