सेक्स पावर tablet खाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे अंधे!
सेक्स पावर tablet Viagra और Sildenafil बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हमें Viagra and Sildenafil जैसी सेक्सटेबलेट्स के Side Effects की जानकारी हो.
सेक्स पावर tablet (Sex Tablets) की बिक्री धड़ल्ले से बाजार में हो रही है. दवाइयों ने बहुत जल्द अपना बाजार बना लिया है. इसका एक कारण यह भी है कि यह टैबलेट्स पुरुषों को बहुत तेजी से सेक्स पावर देती हैं. लेकिन यह दवाइयां लेने से पहले हमें इनके दुष्प्रभावों के बारे में भी जानने की जरूरत है.
सेक्स टेबलेट वियाग्रा (Viagra), सिल्डेनाफिल (Sildenafil) के साइड इफेक्ट्स (Sex Tablets Side Effects) भी बहुत हैं. जो लोग इन दवाइयों का नियमित सेवन करते हैं अगर आप उनसे पूछेंगे तो आपको पता चलेगा कि इसके कितने नुकसान हैं. सेक्स मामलों के जानकार डॉक्टर से बात करने के बाद हमें इन दवाइयों से जुड़ी कई नई जानकारियां भी मिलीं.
यहां आपके लिए एक जरूरी बात यह है कि लोग सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाइयां खरीदने से पहले डॉक्टर से परामर्श नहीं लेते. अखबार टीवी या इंटरनेट पर इश्तिहार देखकर ही वह दवाइयां खरीद लेते हैं और फिर उससे उन्हें परेशानी होती है.
सेक्स पावर tablet के विज्ञापन है बड़ी परेशानी
- सेक्स संबंधी समस्याओं का खात्मा
- सेक्स पावर बढ़ाने की असरदार दवाई
- चंद मिनटों में सेक्स पावर डबल करें
इस तरह की टैगलाइन का इस्तेमाल करके और आकर्षक विज्ञापन बनाकर इस तरह की दवाइयां बनाने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाती हैं. बहुत हद तक यह कंपनियां कामयाब भी होती हैं लेकिन उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है ग्राहकों को…क्योंकि इन दवाइयों के दुष्परिणाम भी भयानक होते हैं.
सेक्स टेबलेटः वियाग्रा, सिल्डेनाफिल के साइड इफेक्ट्स है और हमें इन दवाइयों का सेवन करने से पहले इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए. मेडिकल साइंस के जानकार यह मानते हैं कि दवा को जरूरत के हिसाब से ही लेना चाहिए लेकिन सेक्स पावर से जुड़ी हुई दवाइयां लोग शौकिया तौर पर भी लेते हैं और यही खतरे की बात है.
सेक्स पावर tablet के क्या है नुकसान?
- किडनी और लिवर पर बुरा असर
- चेहरा एकाएक लाल होना
- एसिडिटी और उल्टी
- हैंगओवर और आंखों से धुंधला दिखना
- हार्ट प्रॉब्लम और बीपी बढ़ना
सेक्स दवाओं के लेने से ऐसी दिक्कतें होने लगती हैं. खासकर सिल्डेनाफिल और वियाग्रा के कारण ये समस्याएं सबसे अधिक होती हैं. मगर सिल्डेनाफिल और वियाग्रा काफी सस्ते दाम पर आसानी से मिल जाती है, इसलिए पुरुष इसका सेवन खूब करते हैं. लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि वियाग्रा का इस्तेमाल बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं करना चाहिए. कभी-कभी इसके साइड-इफेक्ट जीवनभर के लिए हो सकते हैं.
हमेशा के लिए अंधा हो सकता है इंसान
सेक्स पावर टेबलेट खाकर आदमी हमेशा के लिए अंधा भी हो सकता है उसके आंखों की रोशनी जा सकती है. ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती और इसलिए वह जमकर इस तरह की दवाइयों का सेवन करते हैं. इसलिए यहां आपको यह जानने की जरूरत है कि किन है यह दवाइयां नहीं खानी चाहिए. तो सबसे पहले अगर आपको दिल की बीमारी है, ब्लड प्रेशर की शिकायत है या फिर डायबिटिक हैं तो आप इन दवाइयों से बचें.
दवा खाने के बाद जब हो ऐसा रिएक्शन
डॉक्टर कहते हैं, कई बार हम ऐसी दवाइयां खा लेते हैं मगर कुछ नहीं होता. जबकि कई बार इनको खाने से कुछ अन्य दिक्कत होती हैं. जिनको अनदेखा नहीं करना चाहिए. इसलिए अगर आपको नीचे लिखी ये परेशानी होती हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें-
- सीने में एकाएक दर्द होना
- आंखों से दिखना बंद हो जाना
- सांस लेने की समस्या, घुटन होना
- और चेहरे पर सूजन
- सेक्स टेबलेट्स के बदले क्या खाएं?
शीघ्रपतन के इलाज, सेक्स टाइमिंग बढ़ाने या सेक्स पावर के लिए कुछ सुरक्षित सेक्स टेबलेट्स भी हैं. जैसे एलोपैथ में कम साइड इफेक्ट वाली एक दवाई है जिसका नाम है टिडेनाफिल. इस दवाई के साइड इफेक्ट्स कम है लेकिन फिर भी अगर आप इसको लेना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से एक बार बात जरूर कर लेनी चाहिए.
सेक्स पावर बढ़ाने के लिए खाएं आयुर्वेदिक दवाएं
सेक्स समस्याओं के लिए आयुर्वेदिक दवाइयां हमेशा से बेहद कार्य कर रही हैं. इसलिए आप आयुर्वेद की वियाग्रा खाकर अपनी यौन शक्ति में इजाफा कर सकते हैं. यहां मैं आपको आयुर्वेदिक दवाइयों के कुछ नाम सुझा रहे हैं कि आप को फायदा पहुंचा सकते हैं.
- मनमथरस टैबलेट्स
- कॉन्फिडो टेबलेट्स हिमालय
यह दो सेक्स पावर टेबलेट सेंड के लिए पूरी तरह से आयुर्वेदिक है इसलिए अगर आप इनका सेवन करते हैं तो यह आप की सेहत को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएंगी.
मनमथरस टैबलेट्स। पुरुषों को सेक्स करने के 2-3 घंटे पहले खाना चाहिए। तब जाकर ये दवा असर दिखाती है
कॉन्फिडो टेबलेट्स हिमालय (Himalaya Confido Tablet) कई पुरुष एक उम्र के बाद सेक्स में रुचि खोने लगते हैं. अगर उनको अपनी सेक्स क्षमता को कायम रखना है तो वे खानपान के साथ-साथ कॉन्फिडो टैबलेट्स हिमालय (Himalaya Confido Tablet) का सेवन हर दिन कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप वियाग्रा का ही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है. जैसे सेक्स पावर टेबलेट का सेवन शराब के साथ, खाली पेट या किसी दूसरे नशीले पदार्थ के साथ नहीं करना चाहिए. क्योंकि वियाग्रा शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा को एकाएक बढ़ा देती है। इसके खाते ही शरीर में रक्त का संचार बढ़ जाता है और ये लिंग के तनाव में तेजी से मदद करती है.
सेक्स पावर टेबलेट शीघ्रपतन दूर करने और आपकी टाइमिंग में इजाफा करने में कारगर तो हो सकती हैं लेकिन इन दवाइयों को खरीदने या खाने से पहले आपको डॉक्टरों की सलाह लेने की जरूरत है. अगर आप बगैर डॉक्टरी सलाह के इनका सेवन करते हैं तो ये आपके लिए खतरे से खाली नहीं है.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)