Site icon Rajniti.Online

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा- ‘अगर 2022 में 350 सीटें जीतना चाहते हो तो मेरी बात ध्यान से सुनो’

अखिलेश यादव मिशन 2022 की तैयारियों में व्यस्त हैं. चुनाव जीतने के लिए सही रणनीति और कार्यकर्ताओं को इलेक्शन मोड में लाने के लिए सपा प्रमुख ने एक मंत्र दिया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी में 350 सीट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को रात-दिन काम करना पड़ेगा. विधानसभा चुनाव आने तक भाजपा कई रंग दिखाएगी. भाजपा की चालों से सावधान रहना है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने का अंतिम अवसर 2022 है. उत्तर प्रदेश में चुनाव की जनप्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है. भाजपा ने राज्य की जनता का चार वर्ष से अधिक समय बर्बाद कर दिया है.

Also read:

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठा से सक्रिय रहें. भाजपा जनता को तात्कालिक लालच में फंसा कर लोकतंत्र की हत्या का इंतजाम कर रही है. आत्म निर्भर भारत की सरकार में भाजपा के कुछ पूंजीपतियों की दौलत कई गुना बढ़ गई. यह कौन सी अर्थव्यवस्था है, जो देश को खोखला कर रही है? अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने राजनीति की नैतिकता को बट्टा लगाया है. इससे जनता के विश्वास को ठेस पहुंचती है. सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहिए. लोकतंत्र के साथ छल होगा तो यह स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों का अपमान है. भाजपा ने राजनीति की नैतिकता को दूषित किया है.

सपा मुखिया ने कहा कि देश में बेकारी की समस्या बढ़ती जा रही है. सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है. भाजपा के पूंजीपति मुनाफे में कैसे पहुंचे? इसकी जांच होनी चाहिए. संवैधानिक मूल्यों का संकट गहराता जा रहा है. देश के लिए यह चिन्ताजनक है. ऐसे दौर में समाजवादियों की बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को बचाने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जा सके.

अखिलेश यादव यह बात अच्छी तरह से जानते हैं 2022 का इलेक्शन अगर हाथ से फिसल गया तो फिर आदि की राजनीति बहुत कठिन होगी. लिहाजा वो कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए नियमित बैठकें कर रहे हैं और बारीक से बारीक बदलाव पर नजर रख रहे हैं.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version