UP Election: चाचा शिवपाल और केजरीवाल पर अखिलेश से सवाल, 5 अहम बातें

0

UP Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जमात सक्रिय हो गई है. अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले स्पष्ट कर दिया है कि शिवपाल हों या केजरीवाल वह दोनों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

UP Election: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इन दिनों विधानसभा चुनाव जीतने के लिए गुणा गणित में लगे हुए हैं. उनकी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर योगी सरकार को सत्ता से बाहर करके समाजवादी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाना. और अपनी इस कोशिश को कामयाब करने के लिए वह चाचा शिवपाल सिंह यादव और आम आदमी पार्टी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार हैं.

बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने सभी जरूरी सवालों का खुलकर जवाब दिया. उन्होंने बताया कि आगामी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और चाचा शिवपाल के साथ तालमेल बिठाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2022 में सपा सत्ता में आती है तो वह किसानों के लिए मुफ्त बिजली की योजना जरूर लाएंगे. अखिलेश यादव ने कहा ओवैसी उनके लिए कोई खतरा नहीं हैं.

Also Read:

UP Election से पहले अखिलेश के मन की बात

1- आम आदमी पार्टी अगर साथ आना चाहेगी तो सीटों और प्रत्याशियों पर विचार करेंगे. चाचा (शिवपाल यादव) की एक पार्टी है, उनसे भी पार्टी बात करेगी. उनकी अपनी जसवंत नगर सीट पर सपा प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

2- अगर छोटे दलों को साथ लूँगा तो उन्हें सीटें कम देनी पड़ेंगी, बड़े दल सीटें ज़्यादा माँगते हैं और हारते ज़्यादा हैं. छोटे दलों को साथ लाकर बड़ी ताक़त बनकर सपा आने वाले समय में 350 सीटें जीतकर आएगी.

3- प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री योगी जी की तारीफ़ कर रहे हों मगर कोविड के दौरान सरकार विफल रही. हम पर बाहर न निकलने के आरोप पता नहीं कौन लोग लगा रहे हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी ने भी काफ़ी काम किया.

4- किसानों को मुफ़्त बिजली जैसी सुविधा दी जाएगी तो अर्थव्यवस्था अपने आप आगे बढ़ेगी. इसी तरह ढेरों सरकारी नौकरियाँ ख़ाली हैं उन पर अगर भर्ती हो तो 10 लाख से ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा हो सकते हैं.

5- असदुद्दीन ओवैसी के आने से मुसलमानों के वोट पर फ़र्क नहीं पड़ेगा. यूपी में ऐसे दल पहले भी आते रहे हैं मगर अल्पसंख्यकों का सपा पर भरोसा है क्योंकि सपा ने उनके लिए काम किया है. जैसे बंगाल में इनका कोई असर नहीं हुआ वैसा ही यहाँ होगा.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *