Site icon Rajniti.Online

उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी | Important Uttarakhand Migrant Registration Application

उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण : सरकार ने अपने राज्य के दूसरे राज्य में फंसे हुए लोगो को अपने घर वापस बुलाने के लिए ऑनलाइन उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। आप इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके ई पास लेकर अपने घर वापस आ सकते हैं। uttarakhand pravasi yatra pass कैसे बनायें यहां से जानें।

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण

उत्तराखंड सरकार ने REGISTRATION OF MIGRANTS AND OTHERS FOR TRAVELLING TO UTTARAKHAND नामक वेबसाइट लांच की है। ये वेबसाइट सिर्फ उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए है जो नागरिक उत्तराखंड के है और वे किसी और राज्य में फंसे हुए है। आप किस तरह प्रवासी यात्रा में अपना पंजीकरण करके अपने राज्य अपने घर वापस आ सकते है। हम आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रवासी यात्रा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. उम्मीदवार का मूल पता प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल नंबर
  4. जहां फंसे है वहां का पता

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासी नागरिको के लिए दिशा -निर्देश

  1. प्रवासी नागरिको को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  2. प्रवासी नागरिको के पास दस्तावेज के रूप में आधार नंबर होनी चाहिए।
  3. कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से घर नहीं जा सकता। सरकार द्वारा इस पर रोक लगाई गयी है।
  4. पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा।
  5. उत्तराखंड सरकार के निर्णय के बाद ही प्रवासी अपने घर जा पाएंगे।
  6. प्रवासी अपने राज्य कोरोना टेस्ट करवा के ही जायेंगे।
  7. प्रवासी को घर जाते ही 14 दिन क्वारंटीन किया जायेगा।

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पास आवेदन फॉर्म

स्टेप्स 1- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information )

स्टेप 2- जहां आप अभी रह रहे है। उत्तराखंड से बाहर (Present Location -Outside Uttarakhand)

स्टेप 3- परिवार के सदस्यों की जानकारी व् उत्तराखंड में पता (Family Member Details – Address in Uttarakhand )

स्टेप 4- उत्तराखंड में किस व्यक्ति को सम्पर्क करोगे (Contact Person in Uttarakhand)

स्टेप्स 5- घोषणा पर टिक का निशान लगाएं –

आप आवेदन फॉर्म सही-सही जानकारी दर्ज करे आपके आवेदन गलत करने पर आपको बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपके रजिस्टर फोन नंबर में मेसेज आजायेगा की आपका पंजीकरण हो गया है। इसके बाद आपको बस विभाग द्वारा फोन का इंतजार करना होगा। जब भी सरकार द्वारा गाड़ी का प्रबंध किया जायेगा आपके फोन में मेसेज द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version