उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण से जुड़ी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी | Important Uttarakhand Migrant Registration Application

0

उत्तराखंड प्रवासी पंजीकरण : सरकार ने अपने राज्य के दूसरे राज्य में फंसे हुए लोगो को अपने घर वापस बुलाने के लिए ऑनलाइन उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। आप इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करके ई पास लेकर अपने घर वापस आ सकते हैं। uttarakhand pravasi yatra pass कैसे बनायें यहां से जानें।

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पंजीकरण

उत्तराखंड सरकार ने REGISTRATION OF MIGRANTS AND OTHERS FOR TRAVELLING TO UTTARAKHAND नामक वेबसाइट लांच की है। ये वेबसाइट सिर्फ उत्तराखंड के प्रवासियों के लिए है जो नागरिक उत्तराखंड के है और वे किसी और राज्य में फंसे हुए है। आप किस तरह प्रवासी यात्रा में अपना पंजीकरण करके अपने राज्य अपने घर वापस आ सकते है। हम आपको पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रवासी यात्रा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. आधार कार्ड
  2. उम्मीदवार का मूल पता प्रमाण पत्र
  3. मोबाइल नंबर
  4. जहां फंसे है वहां का पता

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रवासी नागरिको के लिए दिशा -निर्देश

  1. प्रवासी नागरिको को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  2. प्रवासी नागरिको के पास दस्तावेज के रूप में आधार नंबर होनी चाहिए।
  3. कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से घर नहीं जा सकता। सरकार द्वारा इस पर रोक लगाई गयी है।
  4. पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार के द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा।
  5. उत्तराखंड सरकार के निर्णय के बाद ही प्रवासी अपने घर जा पाएंगे।
  6. प्रवासी अपने राज्य कोरोना टेस्ट करवा के ही जायेंगे।
  7. प्रवासी को घर जाते ही 14 दिन क्वारंटीन किया जायेगा।

उत्तराखंड प्रवासी यात्रा पास आवेदन फॉर्म

स्टेप्स 1- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information )

  • पंजीकरण किसके द्वारा क्या जा रहा है – आपके द्वारा या किसी और के द्वारा  Self या  Local Contact
  • घोषणा – कोरोना के लक्षण है या नहीं।
  • केटेगिरी का चयन करना होगा।
  • यात्रा करने वाले व्यक्ति की आयु।
  • यात्रा करने वाले ब्यक्ति का नाम।
  • यात्रा करने वाले व्यक्ति का लिंग
  • यात्रा करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
  • आधार कार्ड नंबर
  • अन्य पहचान पत्र संख्या
  • इस विकल्प पर टिक का निशान लगाएं – मैं अपने आधार कार्ड को सत्यापन करने के उद्देश्य से अपनी सहमति देता हूँ। (I hereby give my consent to use my Aadhar Card Number for verification purpose )
  • आरोग्य सेतु एप्प में आपका स्टेटस।

स्टेप 2- जहां आप अभी रह रहे है। उत्तराखंड से बाहर (Present Location -Outside Uttarakhand)

  • राज्य का नाम
  • जिला का नाम
  • शहर का नाम
  • परिवार के सदस्यो की संख्या जो आपके साथ उत्तराखंड आना चाहते है। no of family members staying with you & want to come back to Uttarakhand
  • Mode of Travel (यात्रा का तरीका)

स्टेप 3- परिवार के सदस्यों की जानकारी व् उत्तराखंड में पता (Family Member Details – Address in Uttarakhand )

  • जिले का नाम ( District Name )
  • तहसील / तालुका/ मंडल का नाम (Tehsil/Taluk/Mandal Name)
  • गांव / वार्ड का नाम (Village/Ward Name)
  • घर का पता (Address)

स्टेप 4- उत्तराखंड में किस व्यक्ति को सम्पर्क करोगे (Contact Person in Uttarakhand)

  • व्यक्ति का नाम ( name of person )
  • व्यक्ति का मोबाइल ( mobile number of person )

स्टेप्स 5- घोषणा पर टिक का निशान लगाएं –

  • मैं घोषणा करता हूँ की मेरे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी सही है और मेरे ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ है।  I declare that the information provided by me is accurate and to the best of my knowledge.
  • मुझे पता है जब मै यात्रा के बाद उत्तराखंड वापस आऊंगा तो मुझे अनिवार्य १४ दिनों के लिए क्वारिनटिन से गुजरना पड़ सकता है।  I am aware that when I travel back to Uttarakhand I may have to undergo a mandatory 14 days Quarantine.
  • यदि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी गलत पायी जाती है तो महामारी अधिनियम या आपदा प्रबंधन में कार्यवाही की जा सकती है।  If information is found false action may be taken in Epidemic act or disaster management act.

आप आवेदन फॉर्म सही-सही जानकारी दर्ज करे आपके आवेदन गलत करने पर आपको बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है। सब जानकारी दर्ज करने के बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दे। उसके बाद आपके रजिस्टर फोन नंबर में मेसेज आजायेगा की आपका पंजीकरण हो गया है। इसके बाद आपको बस विभाग द्वारा फोन का इंतजार करना होगा। जब भी सरकार द्वारा गाड़ी का प्रबंध किया जायेगा आपके फोन में मेसेज द्वारा आपको सूचित कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *