मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव ने ऐसा क्या कह दिया कि भाजपा बिफर गई
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया है. इस विस्तार के बाद लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक चुटीली प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल का सबसे बड़ा विस्तार किया है. इस फेरबदल को लेकर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाए हैं. अखिलेश ने ट्वीट किया है कि इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने खुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है. ज़रूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है. भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है. देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने विभागों का बंटवारा भी कर दिया. मनसुख मांडविया को स्वास्थ्य मंत्रालय तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय मिला है. धर्मेंद्र प्रधान को मानव संसाधन मंत्रालय और प्रमोशन के साथ अनुराग ठाकुर को खेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय दिया गया है. नया बना सहकारिता मंत्रालय अमित शाह के पास है. किरन रिजीजू को नया कानून मंत्री बनाया गया है. हरदीप पुरी को शहरी विकास के साथ अब पेट्रोलियम की भी कमान दी गई है.
यहां आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि कैबिनेट में नए चेहरों की एंट्री से पहले बारह पुराने चेहरों की छुट्टी हो गई है. रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर, डॉ हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार और बाबुल सुप्रियो पर गाज गिर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और सभी अन्य विभागों का प्रभार है जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं. इस विस्तार पर अखिलेश ने सवाल उठाए हैं.
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |