Site icon Rajniti.Online

एक मुलाकात जरूरी है CM योगी, क्योंकि बुला रहे हैं PM मोदी

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से चंद महीनों पहले सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह. आखिर क्या चल रहा है बीजेपी में?

बीजेपी नेताओं की मुलाक़ात पर चर्चा का दौर बेवजह नहीं था. दरअसल, बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की सरकार को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बीजेपी संगठन, उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी के जन प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की बैठकें हुई हैं. योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दूरियां होने की अटकलें छाई रहीं. योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सोशल मीडिया पर बधाई नहीं देने के मुद्दे ने भी तूल पकड़ा.

उत्तर प्रदेश की कमान अब केंद्र के हाथ में

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए बदले समीकरणों ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के माथे पर बल ला दिया है. 2022 में दोबारा से सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है बीजेपी लोगों के बीच बढ़ती नाराजगी को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है. लेकिन अब उसके सामने पार्टी के भीतर की नाराजगी मुंह खोले खड़ी है. अमित शाह ने दो दिन के अंदर योगी समेत कुल तीन नेताओं से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. इत्तेफ़ाक से तीनों नेता उत्तर प्रदेश से हैं. अमित शाह ने गुरुवार को अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से भी मुलाक़ात की. अनुप्रिया केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं. अमित शाह के साथ अनुप्रिया पटेल की मुलाक़ात को भी आने वाले चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

वहीं, अमित शाह ने बुधवार को जितिन प्रसाद के साथ मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट की थी. जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के पहले अमित शाह से मुलाक़ात करने उनके घर पहुंचे थे. सिर्फ यह मुलाकातें ही नहीं हो रही बल्कि कुछ नए लोगों को यहां वहां भी किया जा रहा है जिसमें अरविंद कुमार शर्मा का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है.

पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह मुलाकात संभव है. सभी की निगाहें इस मुलाकात पर टिकी हुई हैं. ये भी दावा है कि अमित शाह से योगी आदित्यनाथ की ‘शिष्टाचार भेंट’ में इसी मुलाक़ात का धरातल तैयार किया गया.

ये भी पढ़े:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version