पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, विश्व चैंपियन से कत्ल के आरोप तक

0

पहलवान सुशील कुमार को गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक़ उन्हें दिल्ली के मुंडका से गिरफ़्तार किया गया है. वह एक कातिल के आरोप में फरार चल रहे थे.

भारत के लिए दो बार ओलंपिक पदक जीत चुके पूर्व विश्व चैंपियन पहलवान सुशील कुमार इन दिनों पुलिस से भागे-भागे फिर रहे थे, उनकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था. सुशील कुमार पर पहलवान सागर राणा हत्याकांड में अपहरण, हत्या, ग़ैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में एफ़आईआर दर्ज है.

पहलवान सुशील कुमार और कपिल का आरोप

38 वर्षीय पहलवान सुनील कुमार के अलावा पुलिस ने 48 साल के अजय को भी गिरफ़्तार किया है. सुशील कुमार पर एक लाख रुपये का इनाम था और अजय पर 50 हज़ार रुपये का. पहले पहलवान प्रवीण राणा और उनके समर्थकों के बीच दिल्ली के एक स्टेडियम में हुई मारपीट, फिर पहलवान नरसिंह पंचम यादव के साथ ओलंपिक में जाने की दावेदारी को लेकर हुआ ट्रायल विवाद या अब पहलवान सागर राणा हत्याकांड. सुशील कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है.

क्या है सागर राणा हत्याकांड और अखाड़ों पर उठते सवाल

सागर राणा हत्याकांड में उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज हो चुकी है. पिछले तीन-चार महीने में ये ऐसी दूसरी घटना है जिसने अखाड़ों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. भारत को अंतरराष्ट्रीय जगत में राष्ट्रमंडल, एशियाई, सैफ़, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक तक में पदक दिलाने में इन अखाड़ों की बड़ी भूमिका रही है. हाल की घटनाओं से ज़ाहिर है कि अखाड़ों की गुरु-शिष्य परंपरा, पहलवानों की गुटबाज़ी, दबाव और पैसे से जुड़े विवाद शामिल हैं. फ़रवरी में रोहतक के जाट कॉलेज स्थित अखाड़े में ताबड़तोड़ गोलियों चली थीं जिसमें दो महिला पहलवानों सहित पाँच लोगों की मौत हो गई थी. इनमें कोच और उनकी महिला पहलवान पत्नी भी शामिल थीं.

गिरफ्तारी पर क्या कहते हैं पहलवान सुशील कुमार के गुरु

सुशील कुमार के कोच द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता सतपाल सिंह क़िस्सा सुनाते थे कि कुछ बच्चे उन्हें बचपन में पीट देते थे जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें पहलवानी सीखने गुरु हनुमान के पास छोड़ दिया. कुछ ही दिनों बाद उन्हें पीटने वाले गली-मोहल्ले के उनसे हाथ मिलाने के लिए उनके आगे पीछे घूमने लगे. अखाड़ा घंटा घर के पास था, जहां से अम्बा सिनेमा ज़्यादा दूर नहीं था. लेकिन सतपाल यह बताना भी नहीं भूलते थे कि गुरु हनुमान किसी को भी पास के सिनेमाघर में पकड़ लेते तो उसकी पिटाई जूतों से करते थे. लेकिन अब माहौल बदल चुका है.

पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर अखाड़ों की चुप्पी

सुशील कुमार का नाम सागर घनखड़ हत्याकांड में लिए जाने के बाद अधिकतर अखाड़ों के ‘ख़लीफ़ा’ चुप्पी साधे हैं. अनौपचारिक बातचीत में हालांकि वो कहते हैं कि सुशील कुमार की वजह से कुश्ती का नाम रोशन हुआ है और वो कोई ऐसी बात नहीं करना चाहते जिससे पहलवान और पहलवानी की छवि ख़राब हो. जानकार यह भी मानते हैं कि गुरु हनुमान के चेलों ने जो अखाड़े शुरू किए उनमें वो बात नहीं थी, और धीरे-धीरे कुश्ती में असामाजिक तत्व भी सेंध लगाने लगे, और आजकल तो अखाड़ों पर क़ब्ज़ा करने के लिए पहलवानों में लड़ाई होती है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *