Site icon Rajniti.Online

सांपों वाला मंदिर जिसे अजगरों ने मशहूर कर दिया

सांपों वाला मंदिर हजारों अजगरों के लिए मशहूर है. म्यांमार के इस मंदिर में दर्जनों की तादाद में अजगर घूमते नजर आते हैं. मंदिर में सांपों की मौजूदगी को पगोडा की “शक्ति का संकेत” माना जाता है.

म्यांमार का सांपों वाला मंदिर मशहूर है अपनी इस मान्यता के लिए जिसके बारे में कहते हैं एक बार गौतम बुद्ध एक पेड़ के नीचे ध्यान में बैठे थे. तभी बारिश होने लगी और उस वक्त एक अजगर ने अपने फन फैलाकर बुद्ध के सिर पर छत दी थी. इसलिए यहां रहने वाले लोग कहते हैं कि अगर वे मंदिर को सांप लाकर देंगे तो उन्हें पुण्य मिलेगा.

सांपों वाला मंदिर जहां मांगी जाती है सिर्फ एक मन्नत

म्यांमार के इस मंदिर का नाम है बुंगदोग्योक पगोडा. मंदिर में रहने वाली सानदार थीरी कहती हैं, “लोगों का मानना है कि उनकी मन्नतें यहां पूरी हो जाती हैं.” थीरी के मुताबकि, “नियम भी ऐसा है कि श्रद्धालु कोई एक मन्नत ही मांग सकते हैं, एक से ज्यादा इच्छा जाहिर करना अच्छा नहीं होता.” म्यांमार के यंगून शहर की एक झील के बीच बने इस मंदिर को अजगरों ने मशहूर कर दिया है. मंदिर के फर्श से लेकर खिड़कियों पर अजगर टंगे दिखते हैं. स्थानीय लोग इसे “सांप वाला मंदिर” कहने लगे हैं.

सांपों वाला मंदिर शक्ति का सूचक माना जाता है

मंदिर के मुख्य कक्ष में बुद्ध की मूर्ति के पास पेड़ लगे हुए हैं. ये अजगर इन पेड़ों की शाखाओं पर झूलते रहते हैं, श्रद्धालु इन्हें देखकर इनकी पूजा करते हैं और सिर झुकाते हैं. यहां आने वाले लोगों को इन अजगरों से कोई डर नहीं लगता बल्कि कुछ लोग इनकी मौजूदगी को पगोडा की “शक्ति का संकेत” मानते हैं. सांप के लिए नाग शब्द का भी प्रयोग किया जाता है. दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के मंदिरों में सांप को एक खास अहमियत दी जाती है. हिंदू और बौद्ध मंदिरों में सांप ही नहीं बल्कि कई अन्य पशुओं की भी पूजा होती है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version