Site icon Rajniti.Online

कोरोना वैक्सीन बेंचकर खरबपति बनने वाले लोगों के बारे में जानते हैं आप ?

कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) से हुए मुनाफे ने कम से कम नौ लोगों को खरबपति बना दिया है. जी हां चौंकिए मत ये वायरस जहां लोगों को बर्बाद कर रहा है वहीं कुछ लोग आबाद भी हुए हैं.

‘द पीपल्स वैक्सीन अलायंस’ (The peoples vaccine alliance) ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि वैक्सीन ( Vaccine) से हुए मुनाफे से नौ लोगों को खरबपति (billionaire) बना दिया है. एक रिपोर्ट में अलायंस ने कहा है कि इन नौ लोगों की संपत्ति में 19.3 अरब डॉलर (14 खरब रुपये) का इजाफा हुआ है, जो तमाम गरीब देशों को जरूरत की वैक्सीन से 1.3 गुना ज्यादा टीके उपलब्ध करवाने के लिए काफी है. ये खरबपति उस मुनाफे का इंसानी चेहरा हैं जो दवा कंपनियां वैक्सीन पर एकाधिकार के जरिए कमा रही हैं.

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर ये रिपोर्ट देने वाला ‘द पीपल्स वैक्सीन अलायंस’ क्या है?

‘द पीपल्स वैक्सीन अलायंस’ विभिन्न संगठनों और कार्यकर्ताओं का एक समूह है जो वैक्सीन से पेटेंट अधिकार खत्म करने की मांग कर रहा है. इस अलायंस का हिस्सा ऑक्सफैम नामक संगठन भी है. अलायंस के मुताबिक इन नए बने खरबपतियों के अलावा आठ मौजूदा खरबपतियों की संपत्ति में कुल 32.2 अरब डॉलर यानी करीब 25 खरब रुपये की वृद्धि हुई है. नए खरबपतियों की सूची में सबसे ऊपर दवा कंपनी मॉडर्ना (Mordna) के स्टीफन बैंसल और बायोएनटेक के उगुर साहीन का नाम है.

कोरोना वैक्सीन बेंचकर पैसा बनाना क्या जायज है?

बहुत प्रभावशाली वैक्सीन हैं उनमें करदाताओं के पैसे इस्तेमाल हुआ है, इसलिए यह जायज नहीं है कि कुछ लोग धन कमाएं और पूरी तरह असुरक्षित करोड़ों लोग दूसरी और तीसरी लहर की चपेट आए रहें. जब भारत में रोजाना हजारों लोग मर रहे हैं तब बड़ी दवा कंपनियों के खरबपति मालिकों के हितों को करोड़ों लोगों के हितों पर तरजीह देना घिनौना है. ‘द पीपल्स वैक्सीन अलायंस’ का बयान तब आया है जबकि शुक्रवार को जी20 देशों का वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन होना है. इन देशों में से कई कोविड वैक्सीन को पेटेंट अधिकारों से मुक्त करने के विरोधी हैं.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

Exit mobile version