बिल गेट्स और मेलिंडा #Melindagates का तलाक क्यों हुआ? इसका जवाब देने से पहले आपको ये बताना जरूरी है की दोनों ने क्या कहा, उन्होंने कहा है कि वे तलाक ले रहे हैं. हालांकि दोनों ‘बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ में मिलकर काम करते रहेंगे. दोनों ने सोमवार को एक जैसे ट्वीट कर यह सूचना सार्वजनिक की.
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने अलग हो जाने का फैसला किया है. बिल और मेलिंडा गेट्स 27 वर्ष से विवाहित थे. उन्होंन कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि वे एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.
बिल गेट्स और मेलिंडा का तलाक
बिल और मेलिंडा गेट्स की मुलाकात 1987 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी. तब मेलिंडा गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. सात साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी. अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. तलाक के बारे में अपने ट्वीट में उन्होंने कहा,
“बहुत विचार-विर्मश और अपने रिश्ते पर बहुत काम कर लेने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. पिछले 27 सालों में हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों को बड़ा किया है और एक ऐसी फाउंडेशन बनाई जो पूरी दुनिया में लोगों की बेहतर और ज्यादा उत्पादक जिंदगी जीने में मदद कर रही है.”
उन्होंने कहा, “उस मिशन पर हमारा साझा विश्वास बना हुआ है और हम फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे. लेकिन, हमें नहीं लगता कि जिंदगी के अगले हिस्से में साथ-साथ रहकर आगे बढ़ना चाहेंगे. हम चाहेंगे कि जब हम इस नई जिंदगी में ढल रहे हों तो हमारी निजता का सम्मान हो.”
ये भी पढ़ें:
अपनी राय हमें rajniti.on@gmail.com के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |